लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं की एक दल से दूसरे दल में आवाजाही चालू है. अब जानकारी आ रही है कि बीजेपी से नाराज चूरू सांसद राहुल कस्वां ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्होंने अपने भाजपा छोड़ने का ऐलान सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर किया है. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है.
पीएम मोदी और अमित शाह का जताया आभार
राहुल कस्वां ने भाजपा से इस्तीफे की जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी है. उन्होंने लिखा, राजनीतिक कारणों से, आज इसी क्षण क्षण मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और संसद सदस्य के पद से इस्तीफा दे रहा हूं. मैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं. जिन्होंने मुझे 10 साल तक चूरू लोकसभा परिवार की सेवा करने का मौका दिया.
कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कस्वां
इसके बाद उन्होंने अपनी एक अगली पोस्ट में कांग्रेस का हाथ थामने की जानकारी देते हुए लिखा कि कांग्रेस पार्टी परिवार में शामिल करने के लिए शीर्ष नेतृत्व व पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार.
टिकट कटने से थे नाराज
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने कुछ दिन पहले ही लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें कई मौजूदा सांसदों सहित चूरू सांसद राहुल कस्वां का टिकट काट दिया. जिसके बाद से राहुल पार्टी आलाकमान से नाराज चल रहे थे और सोमवार को उन्होंने पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया.
वहीं, बीजेपी ने राजस्थान की चुरू लोकसभा सीट से कस्वां की जगह पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट देवेंद्र झाझरिया को चुनावी मैदान में उतारा है.
राजनीतिक परिवार से तुल्लक रखते हैं राहुल
राहुल कस्वां के पिता राम सिंह चूरू से बीजेपी सांसद और विधायक रह चुके हैं. उनकी मां कमला कस्वां सादुलपुर से बीजेपी विधायक रह चुकी हैं. राहुल कस्वां के अलावा राजस्थान में जिन मौजूदा सांसदों को आगामी चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिया गया उनमें रंजीता कोली (भरतपुर), देवजी पटेल (जालौर), अर्जुन लाल मीणा (उदयपुर) और कनकमल कटारा (बांसवाड़ा) शामिल हैं. हालांकि, पार्टी ने अभी तक राज्य की 10 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.
aajtak.in