कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच 2024 के लिए सीट बंटवारे को लेकर होने वाली बैठक से पहले पंजाब से विरोध के सुर उठने लगे हैं. पंजाब कांग्रेस के नेता परगट सिंह ने आलाकमान से राज्य में AAP के साथ गठबंधन नहीं करने का अनुरोध किया है. उन्होंने इंडिया टुडे से विशेष बातचीत में कहा कि पंजाब में कोई गठबंधन नहीं होना चाहिए.
परगट सिंह ने कहा कि अगर कांग्रेस पंजाब में AAP के साथ गठबंधन करती है तो पार्टी और संगठन को बड़ा नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में AAP और कांग्रेस पंजाब में नंबर 1 और नंबर 2 की पार्टियां हैं. बीजेपी चौथे नंबर की पार्टी है. हमारे गठबंधन से नंबर 4 पार्टी को फायदा हो सकता है. अगर पंजाब में हमारा गठबंधन होता है तो हमें अधिक सीटें गंवानी पड़ सकती हैं.
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच दूसरे दौर की बैठक आज
कांग्रेस नेता ने पार्टी नेतृत्व को सुझाव देते हुए कहा कि हमें पंजाब में अकेले चुनाव लड़ना चाहिए. क्योंकि पंजाब में गठबंधन से इंडिया ब्लॉक को कोई फायदा नहीं होगा, बल्कि नुकसान ही होगा. बता दें कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर पहले दौर की वार्ता 8 जनवरी को हुई थी. दूसरे दौर की बैठक आज होनी है.
पहले दौर की बैठक में दोनों दलों ने एक दूसरी की मांगों और प्रस्तावों से संबंधित दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया था. सूत्रों के मुताबिक बैठक सकारात्मक मानी गई थी. दोनों पार्टियों ने उन रणनीतियों और सीटों की संख्या के बारे में चर्चा की थी, जिन पर वे अलग-अलग राज्यों में चुनाव लड़ना चाहती हैं. AAP से जुड़ें सूत्रों का कहना है कि आज की बैठक में भी दिल्ली, गोवा, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के लिए सीट शेयरिंग पर ज्यादा फोकस रहेगा.
सिर पर लोकसभा चुनाव, इंडिया ब्लॉक में सीट बंटवारे पर घमासान
बता दें कि लोकसभा चुनाव में अब तीन महीने से भी कम का वक्त बचा है और इंडिया ब्लॉक अभी तक सीट बंटवारे पर अंतिम निर्णय नहीं ले सका है. कई राज्यों में सीटों को लेकर पेच फंसा हुआ है. जदयू ने कहा है कि वह बिहार में उन 17 सीटों पर कोई समझौता नहीं करेगी, जिन पर पार्टी अतीत में अपने प्रत्याशी खड़ी करती रही है. वहीं पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी कांग्रेस के लिए सिर्फ दो सीटें छोड़ने को तैयार हैं. उत्तर प्रदेश में भी सपा और कांग्रेस के बीच बात नहीं बन पायी है.
कौन हैं कांग्रेस नेता परगट सिंह?
परगट सिंह (जन्म 5 मार्च 1965) भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी हैं. वह जालंधर सीट से कांग्रेस के विधायक हैं. उन्होंने 1992 बार्सिलोना ओलंपिक और 1996 अटलांटा ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम की कप्तानी की थी. राजनीति में कदम रखने से पहले वह पंजाब पुलिस में एसपी के तौर पर काम कर चुके हैं. परगट सिंह पंजाब सराकर में खेल और एनआरआई मामलों के मंत्री, स्कूली एवं उच्च शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं.
अमित भारद्वाज