'खानदानी सीट पर इज्जत बचाना मुश्किल हुआ तो...' केरल में राहुल गांधी पर बरसे PM मोदी

जनता से सवाल पूछते हुए पीएम मोदी ने कहा कि क्या आपने कांग्रेस के इन नेताओं के मुंह से कॉपरेटिव बैंक के घोटाले के बारे में सुना है. कि कैसे पैसे लूटे गए हैं. कांग्रेस के ये युवराज केरल के लोगों से वोट तो मागेंगे, लेकिन आपके हक में आपके मुद्दों पर एक शब्द भी नहीं बोलेंगे.

Advertisement
PM modi PM modi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के अलाथुर में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नाम लिए बिना राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा,'कांग्रेस के एक बड़े नेता जिनको यूपी में अपनी खानदानी सीट पर इज्जत बचाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने केरल में अपना नया ठिकाना बना लिया है. चुनाव जीतने के लिए यहां कांग्रेस ने उस संगठन की राजनीतिक शाखा से बेकडोर समझौता किया है, जिसे देश विरोधी प्रवृत्ति के लिए देश में प्रतिबंधित किया गया है.

Advertisement

जनता से सवाल पूछते हुए पीएम मोदी ने कहा कि क्या आपने कांग्रेस के इन नेताओं के मुंह से कॉपरेटिव बैंक के घोटाले के बारे में सुना है. कि कैसे पैसे लूटे गए हैं. कांग्रेस के ये युवराज केरल के लोगों से वोट तो मागेंगे, लेकिन आपके हक में आपके मुद्दों पर एक शब्द भी नहीं बोलेंगे.

एलडीएफ-यूडीएफ खराब कर रहे केरल की स्थिति

पीएम मोदी ने आगे कहा,'केरल के लोगों को एलडीएफ और यूडीएफ से सावधान रहना चाहिए.केरल में कांग्रेस वामपंथियों को 'आतंकवादी' कहती है. लेकिन दिल्ली में कांग्रेस और ये 'आतंकवादी' एक साथ बैठते हैं, एक साथ खाना खाते हैं और चुनाव के लिए रणनीति बनाते हैं. आज केरल में राजनीतिक हत्याएं बड़े पैमाने पर बढ़ रही हैं. कॉलेज परिसर असामाजिक गतिविधियों का केंद्र बन गए हैं. सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को सरकारी संरक्षण मिल रहा है. एलडीएफ-यूडीएफ केरल की स्थिति खराब कर रहे हैं.'

Advertisement

जहां वामपंथियों का शासन, वहां कुछ भी सही नहीं

प्रधानमंत्री ने कहा,'ये पार्टियां केंद्र सरकार द्वारा आवंटित धन का दुरुपयोग करके केरल के विकास के मार्ग में बाधा डालती हैं. पश्चिम बंगाल से लेकर केरल तक सभी वामपंथी सरकारों का एक ही चरित्र है. कुछ भी नहीं बचा और कुछ भी सही नहीं है! इसका मतलब यह है कि जहां भी वामपंथी शासन करते हैं, वहां कुछ भी 'पीछे नहीं छोड़ा' जाता है, और कुछ भी 'किया गया सही' नहीं होता है. आने वाला चुनाव भारत के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए है.'

'कांग्रेस ने भारत को कमजोर राष्ट्र के रूप में पेस किया'

पीएम मोदी ने कहा,'केरल के लोगों ने देखा है कि पिछले 10 सालों में एनडीए सरकार के तहत वैश्विक मंचों पर भारत का कद कैसे बढ़ा है. कांग्रेस ने भारत को दुनिया के सामने एक कमजोर राष्ट्र के रूप में पेश किया था, लेकिन हमने भारत को पहले से कहीं अधिक मजबूत बनाया है! हम यह सुनिश्चित करेंगे कि केरल को बेहतरीन कनेक्टिविटी मिले. हम एक्सप्रेसवे और हाईवे बनाकर बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगे. हम केरल में हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेनों का एक बड़ा नेटवर्क भी स्थापित करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement