'ये भारत के इतिहास में अभूतपूर्व पल...', चुनाव नतीजों के बाद पीएम मोदी ने किया पोस्ट

नतीजों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा कि लोगों ने लगातार तीसरी बार एनडीए पर अपना भरोसा जताया है. यह भारत के इतिहास में एक अभूतपूर्व पल है. उन्होंने कहा कि मैं जनता जनार्दन को इस स्नेह के लिए नमन करता हूं.

Advertisement
PM  मोदी ने परिणाम के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है PM मोदी ने परिणाम के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

लोकसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में बीजेपी बहुमत का आंकड़ा छूती हुई नहीं दिख रही है. बीजेपी 239 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि बीजेपी नीत NDA 290 सीटों पर आगे चल रहा है. नतीजों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा कि लोगों ने लगातार तीसरी बार एनडीए पर अपना भरोसा जताया है. यह भारत के इतिहास में एक अभूतपूर्व पल है. उन्होंने कहा कि मैं जनता जनार्दन को इस स्नेह के लिए नमन करता हूं और उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि हम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पिछले दशक में किए गए अच्छे कामों को जारी रखेंगे. 

Advertisement

पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा कि मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत के लिए भी सलाम करता हूं, उनके असाधारण प्रयासों को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है.
 

वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि NDA की यह विजय देश के लिए अपना जीवन खपा देने वाले नेता नरेंद्र मोदी में जन-जन के अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है. यह मोदीजी के विकसित भारत के विजन पर जनता-जनार्दन का विश्वासमत है. यह जन आशीर्वाद मोदीजी के बीते एक दशक के गरीब कल्याण, विरासतों के पुनरोत्थान, महिलाओं के स्वाभिमान और किसान कल्याण के कार्यों की सफलता का आशीष है. नया भारत इस जनादेश के साथ विकास यात्रा को और गति और शक्ति देने के लिए तैयार है.

अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि मुझमें पुनः अपना विश्वास प्रकट करने के लिए गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र की जनता को नमन करता हूं. क्षेत्र के विकास और क्षेत्रवासियों की समृद्धि और उन्नति के लिए मैं निरंतर संकल्पित भाव से कार्य करता रहूंगा. विकसित भारत के निर्माण में गांधीनगर की अग्रणी भूमिका सुनिश्चित करने के लिए मैं कटिबद्ध हूं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ एक-एक व्यक्ति को मिले और गांधीनगर देश के सबसे विकसित क्षेत्र में से एक बने, यह सदैव मेरी प्राथमिकता रहेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement