Hot Seat: महबूबा मुफ्ती और मियां अल्ताफ अहमद कौन मारेगा बाजी? पढ़ें अनंतनाग-राजौरी का Exit Poll 

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार मियां अल्ताफ अहमद अनंतनाग-राजौरी सीट पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती को हरा सकते हैं. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ है.

Advertisement
PDP उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती और NC के उम्मीदवार मियां अल्ताफ. PDP उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती और NC के उम्मीदवार मियां अल्ताफ.

aajtak.in

  • अनंतनाग,
  • 02 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) को बढ़त मिलने का अनुमान है तो बीजेपी को 2 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के हाथ खाली रहने की संभावनाएं हैं. 

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार मियां अल्ताफ अहमद से हार सकती हैं.

Advertisement

अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस सीट पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का मुकाबला एनसी के मियां अल्ताफ और अपनी पार्टी के जफर इकबाल मन्हास से है. जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के खत्म होने के बाद ये पहला मौका है जब वहां चुनाव हुए हैं.

BJP ने कश्मीर घाटी में नहीं उतारे उम्मीदवार

अनंतनाग-राजौरी, श्रीनगर और बारामूला के साथ कश्मीर घाटी की तीन महत्वपूर्ण सीटों में से एक है. भाजपा ने इन तीनों सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. इसके बजाय नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और पीडीपी का मुकाबला करने के लिए स्थानीय पार्टियों को अनौपचारिक रूप से समर्थन किया था.

यह भी पढ़ें: कंगना, कन्हैया, पप्पू यादव, सुप्रिया की सीट पर किसकी जीत के चांस, देखें हॉट सीट्स का Exit Poll

अनंतनाग-राजौरी में रिकॉर्ड मतदान

Advertisement

अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर साल 2024 के लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ 55% से ज्यादा मतदान हुआ है. 2024 से पहले आतंकियों और अलगाववादियों के प्रभाव वाले इस इलाके में साल 1996 में लगभग 50% मतदान हुआ था. जो इस बार हुए मतदान से काफी कम था.

यह भी पढ़ें: हॉट सीट: मनोज तिवारी जीतेंगे या कन्हैया कुमार? जानें क्या कहता है Exit Poll

2014 में महबूबा मुफ्ती ने जीती थी ये सीट

2019 के लोकसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी ने महबूबा मुफ्ती, गुलाम अहमद मीर (कांग्रेस) और सोफी यूसुफ (बीजेपी) को हराया था. महबूबा ने इस सीट पर साल 2004 और 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी, जबकि उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद साल 1998 में कांग्रेस के टिकट पर यहां से जीते थे. बता दें कि इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल सभी 543 संसदीय क्षेत्रों में किए गए 5.8 लाख साक्षात्कारों पर आधारित है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement