'बीफ नहीं खाती, हिंदू होने पर गर्व', विवाद बढ़ा तो BJP कैंडिडेट कंगना रनौत ने दी सफाई

हिमाचल के मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने बीफ को लेकर विवाद बढ़ने के बाद सफाई दी है. दरअसल, महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता ने दावा किया था कि कंगना ने बीफ खाने की बात कबूली थी. इस पर कंगना ने कहा कि वह बीफ या किसी भी तरह का रेड मीट नहीं खाती हैं.

Advertisement
kangana Ranaut (File Photo) kangana Ranaut (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

बीफ को लेकर शुरू हुए विवाद पर हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रत्याशी कंगना रनौत का बयान आया है. कंगना ने कहा है कि वह बीफ या किसी भी तरह का रेड मीट नहीं खाती हैं. कंगना ने उन्हें लेकर फैलाई जा रही बातों को अफवाह बताया है.

दरअसल, महाराष्ट्र में विपक्ष (कांग्रेस) के नेता विजय वडेट्टीवार ने कंगना पर बीफ खाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने कंगना को टिकट दिया, जिन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि उन्हें बीफ पसंद है और वो खाती हैं. बीजेपी ने कांग्रेस नेता के इस बयान का जमकर विरोध किया था. इस बयान पर अब कंगना ने भी पलटवार किया है.

Advertisement

कोई गुमराह नहीं कर सकता

कंगना ने सोमवार को ट्वीट कर कहा,'मैं बीफ या किसी भी तरह का रेड मीट नहीं खाती. यह बेहद शर्मनाक है कि मेरे बारे में बिना किसी आधार के अफवाह फैलाई जा रही है. मैं दशकों से योगिक और आयुर्वेदिक जीवन शैली की वकालत करती आई हूं और उन्हें बढ़ावा भी देती हूं. इसलिए मेरी छवि खराब करने की यह कोशिश बिल्कुल भी काम नहीं करेगी. लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं एक गर्वित हिंदू (Proud Hindu) हूं. कोई भी उन्हें गुमराह नहीं कर सकता है. जय श्री राम.'

क्या कहा था कंगना ने?

दरअसल, कंगना ने 24 मई 2019 को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी. इसमें उन्होंने कहा था,'बीफ या दूसरा कोई भी मांस खाने में कोई बुराई नहीं है. यह धर्म के बारे में नहीं है! यह किसी से छिपा नहीं है कि 8 साल पहले मैंने शाकाहार को अपनाकर एक योगी का रास्ता चुना था. मैं सिर्फ एक धर्म में विश्वास नहीं करती हूं.' उन्होंने आगे कहा था कि इसके ठीक विपरीत मेरा भाई मांस खाता है.

Advertisement

कंगना की पुरानी पोस्ट

सुप्रिया की पोस्ट पर हुआ था विवाद

इससे पहले भी कंगना को लेकर सोशल मीडिया पर बयानबाजी हो चुकी है. कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कंगना रनौत पर एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर होने के बाद विवाद खड़ा हो गया था. कंगना रनौत को बीजेपी लोकसभा उम्मीदवार के रूप में उतारने के एक दिन बाद किए गए इस पोस्ट में अपमानजनक कैप्शन के साथ कम कपड़ों में कंगना रनौत की एक तस्वीर शेयर की गई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement