‘क्या राहुल ने संसद में कभी वायनाड का मुद्दा उठाया?,’ कांग्रेस नेता के खिलाफ लड़ रहीं एनी राजा ने ग्राउंड से दागा सीधा सवाल

केरल की वायनाड सीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी मैदान में हैं. उनके सामने CPI ने इस सीट से पार्टी की सीनियर नेता एनी राजा को मैदान में उतारा है. इस रोचक मुकाबले से पहले एनी राजा से एक्सक्लूसिव बातचीत की गई, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के केरल से चुनाव लड़ने पर कई सवाल उठाए.

Advertisement
Annie Raja/Rahul Gandhi (File Photo) Annie Raja/Rahul Gandhi (File Photo)

aajtak.in

  • वायनाड,
  • 23 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

केरल की वायनाड सीट की चर्चा इस समय पूरे देश में है. यहां से कांग्रसे के दिग्गज नेता राहुल गांधी चुनावी मैदान में हैं. यहां से पिछला चुनाव भी राहुल गांधी ही जीते थे. वहीं, CPI ने इस सीट से पार्टी की सीनियर नेता एनी राजा को मैदान में उतारा है.

इस सीट पर CPI उम्मीदवार एनी राजा से आज तक के सहयोगी लल्लनटॉप ने बातचीत की. इस दौरान एनी राजा ने राहुल गांधी की उम्मीदवारी को लेकर कई सवाल खड़े किए. एनी राजा से जब पूछा गया कि देश के अलग-अलग राज्यों में कांग्रेस और सीपीआई दोनों ही INDIA ब्लॉक का हिस्सा हैं तो फिर केरल में दोनों एक दूसरे के खिलाफ चुनाव क्यों लड़ रहे हैं?

Advertisement

केरल में सिर्फ लेफ्ट बनाम कांग्रेस

इस सवाल के जवाब में एनी राजा ने कहा,’केरल में 20 सीटें हैं. सीपीआई ने चुनाव के ऐलान से पहले ही पूरी 20 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया था. यहां लड़ाई में बीजेपी या दूसरी कोई पार्टी दूर-दूर तक नहीं है, यहां की जंग सिर्फ कांग्रेस और लेफ्ट के बीच में है. लेफ्ट के लिए यहां का चुनाव काफी मायने रखता है. इसलिए ही सीपीआई ने पार्टी के काफी सीनियर नेताओं को मैदान में उतारा है.’

राहुल को केरल से नहीं लड़ना था चुनाव

एनी राजा ने आगे कहा,’लेफ्ट पहले से ही कह रही है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को केरल से चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. क्योंकि कांग्रेस के टॉप नेता यानी राहुल गांधी का केरल से चुनाव लड़ने का मतलब है कि वह बीजेपी को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि राहुल गांधी को यह बात पता नहीं थी, उन्होंने खुद ये बात कही थी कि कई लोग उन्हें केरल से चुनाव लड़ने के लिए मना कर रहे हैं, लेकिन इसका फैसला उन्होंने तब नहीं किया था कि वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं.’

Advertisement

वायनाड के स्थानीय मुद्दे अलग

एनी राजा ने आगे कहा कि राहुल गांधी को तय करना चाहिए कि उनका सबसे बड़ा दुश्मन कौन है. लेफ्ट पार्टियां या फांसीवाद. वायनाड के लोकल मुद्दे का जिक्र करते हुए एनी राजा ने कहा कि वायनाड के स्थानीय मुद्दे अलग हैं. यहां सबसे बड़ा मुद्दा इंसानों और जानवरों के बीच है. यहां के लोग जानवरों के हमले से परेशान हैं, लोगों की जानें जा रही हैं. किसान परेशान हैं, उन्हें खाने की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन राहुल गांधी ने यहां के किसी भी स्थानीय मुद्दे को आज तक संसद में नहीं उठाया है. अगर राहुल गांधी इतना भी नहीं कर सकते हैं तो वो जनप्रतिनिधि क्यों हैं?

राजनीतिक अपरिपक्वता की कमी

एनी राजा ने कहा कि राहुल गांधी केरल के सीएम पिनाराई विजनय पर भी निशाना साधने से बाज नहीं आ रहे हैं. वह अपने बयान में कहते हैं कि पिनाराई विजयन जेल में क्यों नहीं हैं. एक तरफ वह विजयन के जेल में होने की बात कहते हैं तो वहीं दूसरी तरफ सभी विपक्षी पार्टियां मिलकर दिल्ली में केजरीवाल के लिए आंदोलन कर रहे हैं. उनकी बयानों से राजनीतिक अपरिपक्वता नजर आती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement