आगामी लोकसभा चुनाव में अब काफी कम वक्त बचा है. इसी को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. अब जानकारी आ रही है कि तमिलनाडु में कांग्रेस और डीएमके के बीच गठबंधन को लेकर फाइनल डील हो गई है. इसकी जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने डीएमके नेताओं के साथ साझा प्रेस वार्ता कर दी है.
तमिलनाडु में 9 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और हमारी पार्टी के आलाकमान की बातचीत के बाद राज्य में गठबंधन को लेकर डील हो गई है. कांग्रेस-डीएमके गठबंधन में 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिसमें 9 सीटें तमिलनाडु और एक सीट पुडुचेरी की शामिल है.
'हम जीतेंगे सभी सीटें'
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमें डीएमके के साथ अपने गठबंधन की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है. सीएम स्टालिन के नेतृत्व में डीएमके सरकार देश की विभाजनकारी ताकतों और केंद्र सरकार के संघीय-विरोधी रवैये के खिलाफ लड़ रही है. हम सभी जानते हैं कि केंद्र सरकार किस तरह विपक्षी राज्यों पर हमला कर रही है. हर दिन भाजपा तमिलनाडु के गौरव पर हमला करने की कोशिश करती है. हमारा भाजपा की विभाजनकारी, जनविरोधी राजनीति से साथ में लड़ना बहुत महत्वपूर्ण है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम राज्य की सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.
21 सीटों पर लड़ेगी DMK
बता दें कि तमिलनाडु में लोकसभा की 40 सीटें हैं, जिसमें से 21 सीटों पर डीएमके उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे और 9 प्लस 1 (पुडुचेरी) सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. डीएमके और कांग्रेस के अलावा VCK 2, CPI 2, मुस्लिम लीग और एसडीएमके एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेंगी. साथ ही केएमडीके प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में होगा, लेकिन वह डीएमके के चुनाव चिन्ह पर अपनी किस्मत आजमाएंगे.
वहीं, अभिनेता से राजनेता बने कमल हसन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम लोकसभा चुनाव न लड़ने का फैसला करते हुए कांग्रेस-डीएमके गठबंधन का समर्थन किया है. जिसके लिए उन्हें साल 2025 में एक राज्यसभा सीट दी जाएगी.
शिल्पा नायर