पंजाब-बिहार के लिए कांग्रेस के 7 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, BJP के बागी अजय निषाद को मुजफ्फरपुर से टिकट

कांग्रेस ने पंजाब की होशियारपुर (सुरक्षित) सीट से यामिनी गोमर और फरीदकोट (सुरक्षित) से अमरजीत कौर सहोके को टिकट दिया है. बीजेपी ने होशियापुर से अनीता सोम प्रकाश को अपना उम्मीदवार बनाया है. महराजगंज से आकाश प्रसाद सिंह, समस्तीपुर (सुरक्षित) से सनी हजारी और सासाराम (सुरक्षित) से मनोज कुमार को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement
महाराजगंज से कांग्रेस ने बीजेपी के बागी अजय निषाद को मैदान में उतारा है. (Photo: X/@INC) महाराजगंज से कांग्रेस ने बीजेपी के बागी अजय निषाद को मैदान में उतारा है. (Photo: X/@INC)

अशोक सिंघल / राहुल गौतम

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

कांग्रेस ने सोमवार शाम को 7 और लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा की. इनमें 5 नाम बिहार और 2 नाम पंजाब की सीटों के लिए हैं. पार्टी ने मुजफ्फरपुर से हाल ही में बीजेपी छोड़कर आए अजय निषाद को अपना प्रत्याशी बनाया है. पश्चिम चंपारण सीट से कांग्रेस ने मदन मोहन तिवारी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. महराजगंज से आकाश प्रसाद सिंह, समस्तीपुर (सुरक्षित) से सनी हजारी और सासाराम (सुरक्षित) से मनोज कुमार को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है.आकाश प्रसाद सिंह बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे हैं.

Advertisement

कांग्रेस ने पंजाब की होशियारपुर (सुरक्षित) सीट से यामिनी गोमर और फरीदकोट (सुरक्षित) से अमरजीत कौर सहोके को टिकट दिया है. बीजेपी ने होशियापुर से अनीता सोम प्रकाश को अपना उम्मीदवार बनाया है. वह केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश की पत्नी हैं. पार्टी इस बार सोम प्रकाश का टिकट काट दिया है. आम आदमी पार्टी ने यहां से राजकुमार चब्बेवाल को उतारा है. वह 2019 में यहां कांग्रेस के उम्मीदवार थे और इस बार टिकट नहीं मिलने पर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. फरीदकोट से भाजपा ने गायक हंस राज हंस को टिकट दिया है.

बता दें कि अजय निषाद जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में 2014 और 2019 में मुजफ्फरपुर से लोकसभा का चुनाव जीता था. अजय निषाद पूर्व मंत्री जय नारायण प्रसाद निषाद के बेटे हैं. भाजपा ने इस बार उनका टिकट काट दिया था. भाजपा ने इस बार मुजफ्फरपुर से मुकेश सहनी की पार्टी छोड़कर आने वाले डॉ. राज भूषण निषाद को टिकट दिया है. डॉ. राज भूषण को पिछले चुनाव में अजय निषाद ने 409988 वोटों से हराया था. पश्चिमी चंपारण के कांग्रेस प्रत्याशी मोहन तिवारी का बीजेपी के डॉ संजय जयसवाल से सामना होगा, जो 2014 और 2019 में यहां से जीत चुके हैं.

Advertisement

महाराजगंज सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आकाश प्रसाद सिंह का मुकाबला ​बीजेपी के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से होगा. वहीं सासाराम में कांग्रेस के मनोज कुमार का मुकाबला बीजेपी के शिवेश राम से होगा. सनी हजारी का समस्तीपुर में एनडीए उम्मीदवार शांभवी चौधरी से मुकाबला होगा. एनडीए में सीट बंटवारे के तहत समस्तीपुर सीट चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) के पास है. शांभवी नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं. आम आदमी पार्टी ने फरीदकोट से पंजाबी अभिनेता करमजीत अनमोल को टिकट दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement