लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में जनसभा को संबोधित किया. लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि क्या सपा कांग्रेस सुरक्षा का माहौल दे पाते. बेटियों और व्यापारियों को सुरक्षा देने का काम बीजेपी ने किया है. ये बात फतेहपुर सीकरी से ज्यादा कौन जानता है.
सीएम योगी ने आगे कहा,'2017 से पहले इसी क्षेत्र में सूर्य अस्त के बाद थानों में भी ताले लग जाते थे. सामान्य नागरिकों की क्या स्थिति रही होगी, यह किसी से छिपा नहीं है. हमारी सरकार आने के बाद जीरो टॉलरेंस की नीति से डरकर अपराधियों ने पहले तो एक युक्ति निकाली. ज्यादातर अपराधी अपनी जमानत तुड़वाकर जेल चले गए, लेकिन अब तो वो जेल जाने से भी डर रहे हैं.
'अपराधी कहते हैं, ठेला लगाकर जी लेंगे'
मुख्यमंत्री ने आगे कहा,'अपराधी अब कह रहे हैं कि हमें जेल भी मत भेजो. अब ज्यादातर अपराधी गले में तख्ती लटकाकर घूम रहे हैं. कह रहे हैं कि हमारी जान बख्श दो. हम ठेला लगाकर जीवन जी लेंगे. यही उत्तरप्रदेश वो राज्य है, जहां हर दूसरे दिन दंगा होता था. आज वही प्रदेश दंगे बर्दाश्त नहीं करता है. ये उत्सव प्रदेश बन गया है. ये उत्सव प्रदेश मोदी की गारंटी में विश्वास करता है.'
'चुस्त-दुरुस्त हो गई है कानून व्यवस्था'
इससे पहले आज के ही दिन बदायूं में सपा-कांग्रेस गठबंधन पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा था कि ये लोग यूपी को बदनाम करते थे और इन्होंने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था. अराजकता फैलाते थे. कांवड़ यात्रा पर बैन लगाते थे और कर्फ्यू के समर्थक थे. उन्होंने कहा था कि यूपी में कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है क्योंकि अपराधी और माफिया ध्वस्त हैं. हमने इनको पस्त किया है तो यूपी में बेटी और व्यापारियों के साथ-साथ पूरा प्रदेश दंगा से मुक्त हो गया है.
समर्थ श्रीवास्तव