आंध्र प्रदेश के रुझानों में TDP को प्रचंड बहुमत, PM मोदी से चंद्रबाबू नायडू ने की बात

आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनावों की मतगणना के रुझानों में टीडीपी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है. बता दें कि इस बार सूबे में टीडीपी और बीजेपी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा है.

Advertisement
TDP chief Chandrababu Naidu/PM modi (File Photo) TDP chief Chandrababu Naidu/PM modi (File Photo)

अपूर्वा जयचंद्रन

  • अमरावती,
  • 04 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

देशभर में लोकसभा चुनावों की मतगणना के साथ-साथ आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनावों की काउंटिंग भी हो रही है. अब तक के रुझानों में चंद्र बाबू नायडू की पार्टी TDP को प्रचंड बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. रुझानों से ऐसा लग रहा है कि टीडीपी यहां अपने दम पर सरकार बना सकती है.

हालांकि, सूबे में तेलुगू देशम पार्टी (TDP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मिलकर चुनाव लड़ा है. इन रुझानों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चंद्रबाबू नायडू ने फोन पर बात की है.

Advertisement

आंध्र प्रदेश में किस दल की क्या स्थिति?

आंध्र प्रदेश में 130 सीटों पर टीडीपी आगे चल रही है. YSRCP और जेएनपी 19-19 सीटों पर आगे हैं. वहीं, बीजेपी 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बता दें कि आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने राज्यपाल से इस्तीफा देने के लिए शाम 4 बजे का समय मांगा है. वाईएस जगन आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे. जगन राज्यपाल एस अब्दुल नजीर को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. इस समय वह अपने सहयोगियों के साथ आंतरिक बैठक कर रहे हैं.

टीडीपी ने 144 सीटों पर लड़ा था चुनाव

बता दें कि आंध्र प्रदेश में चुनाव 13 मई को लोकसभा चुनाव के साथ ही हुए थे. मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व में वाईएसआरसीपी ने सभी 175 सीटों पर चुनाव लड़ा था. एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में टीडीपी ने 144 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. इसके अलावा, एक्टर पवन कल्याण के नेतृत्व वाली जन सेना पार्टी (JSP) ने 21 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि भाजपा ने 10 सीटों पर चुनाव लड़ा था. आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 2,387 उम्मीदवार मैदान में थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement