मेरठ से अरुण गोविल उम्मीदवार, वरुण गांधी का टिकट कटा... BJP की पांचवीं लिस्ट में UP से कौन-कौन उम्मीदवार

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने देश भर की 111 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट से अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि पीलीभीत से अपने वर्तमान सांसद वरुण गांधी  का टिकट काट दिया है. उनकी जगह जितिन प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है.

Advertisement
वरुण गांधी और अरुण गोविल. (फाइल फोटो) वरुण गांधी और अरुण गोविल. (फाइल फोटो)

पीयूष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों सहित देश भर में 111 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. बीजेपी ने मेरठ लोकसभा सीट से रामायण में भगवान राम के स्वरूप का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि पीलीभीत से अपने वर्तमान सांसद वरुण गांधी  का टिकट काट दिया है.

Advertisement

BJP ने यूपी की इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार

भाजपा ने सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, मेरठ से अरुण गोविल, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, अलीगढ़ से सतीश गौतम, हाथरस (SC) से अनूप वाल्मीकि, बदायूं से दुर्विजय सिंह शाक्य, बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार, पीलीभीत से जितिन प्रसाद, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, कानपुर से रमेश अवस्थी, बाराबंकी(SC) से राजरानी रावत, बहराईच (SC) अरविंद गोंड को चुनावी मैदान में उतारा  है. 

यहां देखें BJP की पूरी लिस्ट

बीजेपी ने दिग्गजों का काटा टिकट

बीजेपी ने अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर कई दिग्गजों का लोकसभा चुनाव से पत्ता काट दिया है. अपने बगावती तेवरों के लिए जाने-जाने वाले पीलीभीत के वर्तमान सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया है. पार्टी ने उनकी जगह कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत को बीजेपी ने दिया टिकट, लोकसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट

साथ ही बीजेपी ने गाजियाबाद से दो बार के सांसद जनरल वीके सिंह का टिकट काटकर अतुल गर्ग को अपना उम्मीदवार बनाया है. हालांकि, इस लिस्ट के आने से पहले जनरल वीके सिंह ने सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया था कि वो साल 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. बता दें कि यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में वोटिंग होगी.

BJP ने नवीन जिंदल को दिया टिकट

इस लिस्ट में बीजेपी ने हरियाणा की चार लोकसभा सीटों उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इसमें सबसे रोचक नाम नवीन जिंदल और रणजीत चौटाला का है, क्योंकि जिंदल और चौटाला ने लिस्ट जारी होने से करीब एक घंटे पहले ही बीजेपी का दामन थामा था. बीजेपी ने कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल, हिसार से रणजीत चौटाला, सोनीपत सीट से मोहन लाल बडोली और रोहतक से अरविंद कुमार शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है.

यह भी पढ़ें: गिरिराज सिंह को बेगूसराय, रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से टिकट... बीजेपी ने जारी की 17 उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट

बता दें कि नवीन जिंदल ने आज ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे की खबर सामने आई ही थी कि इसके कुछ ही देर बाद वह BJP में शामिल हो गए. नवीन जिंदल ने X पर एक पोस्ट करते हुए अपने इस्तीफे की घोषणा की. उन्होंने इस पोस्ट में कांग्रेस नेतृत्व के साथ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का आभार जताया है और उन्हें धन्यवाद कहा है. नवीन जिंदल के भाजपा में जाने की अटकलें थीं, और रविवार शाम अपने इस्तीफे के तुरंत बाद वह भाजपा में शामिल हो गए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement