'छोटे बच्चों को प्यार से कहते हैं पप्पू...' कांग्रेस नेता के आरोप पर बोलीं BJP उम्मीदवार कंगना रनौत

बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने कांग्रेस नेता विक्रमादित्या सिंह के आरोपों पर जवाब देते हुए एक जनसभा में कहा कि मैंने उनके छोटा पप्पू क्या बोल दिया. वो तो मुंह फूला कर बैठ गए. मुझे कहते हैं मैंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. अरे राजाबाबू, छोटा पप्पू ये तो बहुत ही प्यारे शब्द हैं, जिन्हें हम छोटे-छोटे बच्चें को भी बुलाते हैं.

Advertisement
BJP नेता कंगना रनौत. (फाइल फोटो) BJP नेता कंगना रनौत. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • मंडी,
  • 12 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

हिमाचल प्रदेश की मंड़ी लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत इन दिनों कांग्रेस हमलावर हैं. अब उन्होंने कांग्रेस नेता विक्रमादित्या सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विक्रम मेरे छोटे भाई हैं, लेकिन वो मुझे से नाराज ही रहते हैं. मैंने उनके इतना प्यारा नाम दिया राजा बेटा, वो उससे भी खफा हैं.पप्पू, राजाबाबू ये तो बहुत प्यारे-प्यारे नाम हैं. इन नामों से हम बच्चों को बुलाते हैं.

Advertisement

अभिनेत्री से राजनेता बनी कंगना रनौत ने कहा, दोस्तों जो गलती हिमाचल से हो गई है. वो सुधारनी है. सांसद दिल्ली में बैठते हैं, दिल्ली में जिसकी सरकार होगी, हम उनसे कोई भी मांग कर सकते हैं और ये बात सब जानते हैं कि आएगा तो मोदी ही. मनाली मेरे लिए कोई जमीन का टुकड़ा नहीं है, ये मेरे लिए एक भाव है. मैं मनाली के विकास के लिए अपना जी जान लगा दूंगी. ये लोग कूटनीतियां चलाएंगे, आपको इनकी चालाकियों में नहीं आना है. इन्होंने कहा कि मैं गऊ मांस खाया, मैंने कहा सबूत दो तो कहते हैं कि छोड़े हमे अपने खाने से क्या लेना देना. फिर कहते हैं कि ये महिला ठीक नहीं है.

'उन्होंने फूला लिया है मुंह'

उन्होंने आगे कहा कि विक्रम जो मेरे छोटे भाई हैं, मैंने उनको इतना प्यारा नाम दिया राजाबेटा वो उससे भी खफा हैं. हमारा जो शीर्ष नेतृत्व है उससे कोई हमारी तुलना करे तो हम तो गद-गद हो जाएं. दुनिया उनको प्रधानसेवक कहती है. हमे कोई छोटा सेवक कह दे तो हम खुश जाएंगे. मैंने उनके छोटा पप्पू क्या बोल दिया. वो तो मुंह फूला कर बैठ गए. मुझे कहते हैं मैंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. अरे राजाबाबू, छोटा पप्पू ये तो बहुत ही प्यारे शब्द हैं, जिन्हें हम छोटे-छोटे बच्चें को भी बुलाते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'विवादों की रानी...', मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंडी से BJP उम्मीदवार कंगना रनौत पर साधा निशाना

काम की गारंटी देते हैं पीएम मोदी

वो राज्य की सरकार में मंत्री हैं, वो जवाब दें कि आपकी सरकार ने कहा था कि हम  राज्य में पेंशन देंगे. क्या आपने पेंशन स्कीम शुरू की. काम की बात कीजिए. आपने कहा था मोबाइल हॉस्पीटल बनाएंगे. जो घर-घर जाकर मुफ्त इलाज करेंगे. क्या ऐसी वैन किसी ने देखी है. अरे विक्रम भाइया आपसे काम की बातें करें तो आप उल्टी बातें करते हैं. जब आपसे उल्टी बात करें तो आप कहते हैं हमें सीधी बात करनी है. तो आपसे बात कौन-सी करें. इस देश में सिर्फ काम की गारंटी पीएम नरेंद्र मोदी ही देते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement