'मां का आशीर्वाद मुझ पर बरस रहा है...', नई दिल्ली से टिकट मिलने पर बोलीं सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी

मीनाक्षी लेखी के टिकट कटने पर बांसुरी ने कहा कि हम सभी लोग अनुशासित कार्यकर्ता हैं. मीनाक्षी दीदी का मार्गदर्शन और आशीर्वाद मुझे मिलेगा. उनके प्रति जनता में कोई आक्रोश नहीं है. उन्होंने कहा कि जब हम जनता के बीच जाएंगे तो हमारा मुद्दा यही होगा कि पिछले 10 साल में मोदी सरकार में अभूतपूर्व विकास के काम हुए हैं. इस पर जनता हमें वोट देगी.

Advertisement
BJP ने बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली से चुनावी मैदान में उतारा है BJP ने बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली से चुनावी मैदान में उतारा है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट में 195 नामों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने नई दिल्ली सीट से बांसुरी स्वराज को चुनावी मैदान में उतारा है. टिकटों की घोषणा होने के बाद बांसुरी ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि आगामी चुनाव में गठबंधन का कोई असर नहीं होगा. दिल्ली की जनता समझदार है. दिल्ली की सभी सात सीटें जनता बीजेपी की झोली में डालेगी. 

Advertisement

बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी ने अपनी दिवंगत मां सुषमा स्वराज को लेकर कहा कि मैं आज उन्हें बहुत याद कर रही हूं. उनका आशीर्वाद मुझ पर बरस रहा है, आज मां जहां भी होंगी, शायद बलईयां ले रही होंगी. उन्होंने कहा कि मेरी मां ने जो भविष्यवाणी की थी, वो आज सच साबित होती दिख रही है कि पीएम मोदी बीजेपी के मेनिफेस्टो में लिखे एक-एक वादो को पूरा करेंगे.

मीनाक्षी लेखी के टिकट कटने पर बांसुरी ने कहा कि हम सभी लोग अनुशासित कार्यकर्ता हैं. मीनाक्षी दीदी का मार्गदर्शन और आशीर्वाद मुझे मिलेगा. उनके प्रति जनता में कोई आक्रोश नहीं है. उन्होंने कहा कि जब हम जनता के बीच जाएंगे तो हमारा मुद्दा यही होगा कि पिछले 10 साल में मोदी सरकार में अभूतपूर्व विकास के काम हुए हैं. हमने 2014 से पहले चरमराती अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों पर जनता हमें वोट देगी.  बांसुरी ने कहा कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल से निराश हो चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि AAP आज भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. 

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक पहली बार चुनाव लड़ रहीं बांसुरी स्वराज ने कहा कि मैंने इस जिम्मेदारी को हल्के में नहीं लिया है. बीजेपी ने दिल्ली में 5 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. पार्टी ने मनोज तिवारी पर भरोसा जताते हुए उन्हें उत्तर पूर्वी दिल्ली से चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि 4 मौजूदा सांसदों के टिकट काटे गए हैं, उनकी जगह पर नए कैंडिडेट्स को मौका दिया गया है. भाजपा ने दिवंगत नेता सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने इस सीट से मीनाक्षी लेखी का टिकट काटा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement