Bijnor Election Result : बिजनौर से RLD के चंदन चौहान जीते, 37508 के अंतर सपा के दीपक की हार

Bijnor Lok Sabha Election Result: यूपी के 80 लोकसभा सीटों पर कयासोें के उलट आए रुझानों के बीज बिजनौर से आरएलडी के चंदन चौहान ने जीत दर्ज कर ली है. शुरुआत में यहां से सपा प्रत्याशी दीपक आगे चल रहे थे. लेकिन कुछ ही देर बाद आरएलडी प्रत्याशी चंदन चौहान आगे हो गए और लगातार बढ़त बनाए रहे.

Advertisement
बिजनौर का परिणाम बिजनौर का परिणाम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

Bijnor Seat live result: उत्तर प्रदेश के बिजनौर लोकसभा सीट से आरएलडी के चंदन चौहान ने जीत दर्ज कर ली है.  37508 मतों के अंतर से उन्होंने समाजवादी पार्टी के दीपक मात दी.  शुरुआत में दीपक आगे थे, लेकिन अब चंदन ने उन्हें पछाड़कर बढ़त बनाए रखी.  हालांकि, बीएसपी, सहित अन्य पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में थे. यहां से कुल 11 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी. 

Advertisement

आरएलडी के चंदन चौहान ने बिजनौर से जीत हासिल कर ली है. चंदन को कुल  404493 मत मिले. उन्होंने  37508 हजार वोटों से सपा के दीपक को मात दी. शुरुआत में सपा के दीपक आगे चल रहे थे. लेकिन बाद में तस्वीर बदल गई और चंदन आगे हो गए और फिर लगातार बढ़त बनाए रखी.  वहीं दीपक को 366985 मत प्राप्त हुए.

2024 का वोट प्रतिशत -
बिजनौर में इस बार काफी कम वोटिंग हुई है. पिछली बार की तुलना में देखा जाए तो मतदान प्रतिशत 7.09 प्रतिशत कम है. इस बार जहां 58.21 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं पिछली बार 2019 में 65.30 प्रतिशत मतदान हुआ था. कम वोटिंग का चुनाव परिणाम पर असर पड़ने के आसार हैं.

लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम 
बिजनौर लोकसभा सीट पर कुल 13 उम्मीदवार मैदान में थे. बीजेपी ने भारतेंद्र सिंह पर ही भरोसा जताते हुए उन्हें मैदान में उतारा था. जबकि गठबंधन से बीएसपी के मलूक नागर मैदान में था. कांग्रेस ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को उतारा था. 2019 चुनाव में इस सीट से बीएसपी के मलूक नागर ने जीत हासिल की, उन्हें 5,56,556 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी भारतेंद्र सिंह 4,86,362 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे और कांग्रेस के नसीमुद्दीन सिद्दीकी 25,833 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement