Bhadohi Lok Sabha Election Result: यूपी में भदोही लोकसभा सीट पर डॉ.विनोद कुमार बिंद ने जीत हासिल की है. यहां उन्हें 459982 वोट मिले. डॉ.विनोद के मुकाबले टीएमसी के ललितेशपति त्रिपाठी को 415910 वोट मिले. वहीं बसपा के हरिशंकर को 155053 वोट प्राप्त हुए.
इस सीट का मुकाबला दिलचस्प रहा. यहां I.N.D.I.A. ब्लॉक ने ये सीट तृणमूल कांग्रेस (TMC) को दी थी. यह सीट दरअसल TMC को अखिलेश यादव की बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से करीबी होने की वजह से मिली. यहां TMC प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी चुनाव मैदान में थे. वहीं भाजपा ने डॉ. विनोद कुमार बिंद को चुनाव में उतारा. वहीं बसपा ने हरिशंकर सिंह चौहान को टिकट दिया था.
भदोही राज्य के बेहद पिछड़े जिलों में आता है. यहां करीब 2 साल पहले हुए विधानसभा चुनाव के आधार पर देखा जाए तो किसी भी राजनीतिक दल की पकड़ मजबूत नहीं है. भदोही संसदीय क्षेत्र में 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार गोरखनाथ ने जीत हासिल की थी. उन्होंने सपा के छोटेलाल भिंड को 12,963 मतों के अंतर से हराया था. उस समय कुल 13 लोग मैदान में थे. इस चुनाव में बीजेपी पांचवें स्थान पर रही थी.
2019 का जनादेश
2019 में बीजेपी ने यहां से तत्कालीन सांसद को टिकट न देकर पार्टी ने रमेश चंद को उम्मीदवार बनाया था, जबकि महागठबंधन की ओर से बीएसपी के रंगनाथ मिश्रा मैदान में थे. कांग्रेस ने रामाकांत को प्रत्याशी बनाया था. इस सीट से कुल 12 प्रत्याशी मैदान में थे.
इस चुनाव में बीजेपी के रमेशचंद बिंद ने जीत दर्ज की, उन्हें 5,10,029 वोट मिले थे. तो वहीं बसपा के रंगनाथ मिश्र 4,66,414 वोंटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे और कांग्रेस के रमाकांत यादव 25,604 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे.
2014 का जनादेश
भदोही में बीजेपी को मोदी लहर का फायदा मिला और उसे 1,58,141 मतों के अंतर से बड़ी जीत मिली. इस चुनाव में भदोही से 14 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी, जिसमें वीरेंद्र सिंह ने बसपा के राकेश धर त्रिपाठी को हराकर संसद में पहुंचने में कामयाबी हासिल की. वीरेंद्र सिंह को चुनाव में 4,03,544 वोट (41.12%) मिले जबकि राकेश धर त्रिपाठी को 2,45,505 मत (25.01%) मिले. इस चुनाव में कांग्रेस पांचवें स्थान पर खिसक गई.
aajtak.in