'विपक्ष को अपने अस्तित्व पर खतरा दिख रहा', गाजीपुर में बोले अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हम मुस्लिम आरक्षण के विरोध में नहीं है, बल्कि संविधान इसके विरोध में है. पिछड़ेपन का सर्वे किए बगैर धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण देने के पक्ष में हम नहीं हैं.

Advertisement
अमित शाह ने गाजीपुर में रोड शो किया (फाइल फोटो- पीटीआई) अमित शाह ने गाजीपुर में रोड शो किया (फाइल फोटो- पीटीआई)

कुमार अभिषेक

  • गाजीपुर,
  • 29 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गाजीपुर में रोडशो किया. इस दौरान उन्होंने आजतक से खास बातचीत में कहा कि हमने पहले चरण में 400 पार कहा था, आखिरी चरण आने वाला है. बीजेपी और हमारा गठबंधन 400 पार जाएगा और निश्चित रूप यूपी में भी बहुत बड़े मार्जिन से जीतेंगे. उन्होंने विपक्ष के संविधान को खतरे वाले दावे पर कहा कि मोदीजी 10 साल से पूर्ण बहुमत से सरकार चला रहे हैं, विपक्ष को अपने अस्तित्व पर खतरा दिख रहा है, संविधान को कोई खतरा नहीं है.

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि हम मुस्लिम आरक्षण के विरोध में नहीं है, बल्कि संविधान इसके विरोध में है. पिछड़ेपन का सर्वे किए बगैर धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण देने के पक्ष में हम नहीं हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा कहा है पीओके हमारा है, हम इसे लेकर रहेंगे. स्वाभाविक रूप से पीओके भारत का है.

वहीं, अमित शाह ने बलिया में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदीजी ने 140 करोड़ देशवासियों की आंखों में सुनहरे कल का जो सपना भरा था, उसे बीते एक दशक में गैस, बिजली, आवास और सुरक्षा जैसे कार्यों से साकार बनाया है. 

उन्होंने जनसभा में कहा कि 4 जून को सुबह 7 बजे मतगणना शुरू होगी. एक बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी. 3 बजे राहुल बाबा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे कि ईवीएम में खराबी थी. इसलिए हम चुनाव हार गए. उन्होंने कहा कि ये ईवीएम पर ठीकरा फोड़ेंगे और 6 जून को विदेश चले जाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement