आज सीट बंटवारा फाइनल नहीं हुआ तो 'न्याय यात्रा' में नहीं जाएंगे अखिलेश, कांग्रेस को दिया दो टूक मैसेज

सूत्रों की मानें तो अखिलेश यादव की राहुल, प्रियंका और मल्लिकार्जुन खड़गे से भी बातचीत हो चुकी है. लेकिन सीटों को लेकर डील अभी तक फाइनल नहीं हुई है. समाजवादी पार्टी के मुताबिक आज देर शाम तक अगर सबकुछ फाइनल हुआ तो अखिलेश यादव कल न्याय यात्रा में शामिल होंगे.

Advertisement
सपा ने कहा है कि यूपी में सीट बंटवारा फाइनल नहीं हुआ तो अखिलेश कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल नहीं होंगे. (ANI Photo) सपा ने कहा है कि यूपी में सीट बंटवारा फाइनल नहीं हुआ तो अखिलेश कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल नहीं होंगे. (ANI Photo)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 19 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का पड़ाव इन दिनों उत्तर प्रदेश में है. राहुल गांधी कल अमेठी और रायबरेली में यात्रा का नेतृत्व करेंगे. लेकिन अखिलेश यादव के इसमें शामिल होने पर संशय बरकरार है. समाजवादी पार्टी के सूत्रों ने आज तक को बताया कि अखिलेश यूपी में गठबंधन फाइनल होने तक कांग्रेस के किसी कार्यक्रम और उसके नेताओं के साथ मंच साझा करने से बचेंगे.  

Advertisement

सपा के सूत्रों ने कहा- कांग्रेस के साथ बातचीत में यूपी में कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा और किसके खाते में कौन सीट सीट जाएगी, ये सब तय हो चुका था. लेकिन राहुल गांधी कुछ सीटों को लेकर अड़े हैं, जिसकी वजह से गठबंधन का फाइनल स्वरूप अभी अटका हुआ है. अगर कल तक गठबंधन में सीटों की संख्या और सीटों के नाम तय नहीं हुए तो अखिलेश यादव राहुल गांधी की 'न्याय यात्रा' में शामिल नहीं होंगे.

सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनी तो अखिलेश बनाएंगे दूरी

सूत्रों की मानें तो अखिलेश यादव की राहुल, प्रियंका और मल्लिकार्जुन खड़गे से भी बातचीत हो चुकी है. लेकिन सीटों को लेकर डील अभी तक फाइनल नहीं हुई है. समाजवादी पार्टी के मुताबिक आज देर शाम तक अगर सबकुछ फाइनल हुआ तो अखिलेश यादव कल न्याय यात्रा में शामिल होंगे. अगर बात नहीं बनी तो वह इससे दूरी बनाएंगे. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गत 6 फरवरी को सपा प्रमुख अखिलेश यादव को 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा था. अखिलेश ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा था कि वह रायबरेली और अमेठी में राहुल गांधी की 'न्याय यात्रा' में शामिल होंगे. 

Advertisement

इससे पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'उम्मीद है अखिलेश यादव कल भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. अभी हाल ही में अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल भी हमारी यात्रा में शामिल हुई थीं'. उनके इस बयान पर जब मीडिया कर्मियों ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'अभी बातचीत चल रही है, सूचियां उधर से आईं, इधर से भी गईं. जिस समय सीटों का बंटवारा हो जाएगा, समाजवादी पार्टी कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल हो जाएगी'.

अमेठी के बाबूगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

जयराम रमेश ने न्याय यात्रा के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सोमवार को बताया कि राहुल गांधी को कल सुबह सुल्तानपुर में जिला सिविल कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया गया है. यह 4 अगस्त, 2018 को एक भाजपा नेता द्वारा दायर मानहानि मामले से संबंधित है. इसलिए, भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल सुबह के लिए रोकी गई है. यह 20 फरवरी को दोपहर 2 बजे से अमेठी के फुरसतगंज से फिर शुरू होगी. आज शाम 4 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी अमेठी के बाबूगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement