AAP ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत की, केजरीवाल बोले- सातों सीटें जिता दो, हम बनेंगे आपकी आवाज

लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी, एलजी और केंद्र की आलोचना की. उन्होंने कहा, वे आपसे नफरत करते हैं. वे आपसे बदला ले रहे हैं क्योंकि आपने एक आम आदमी को तीन बार दिल्ली का सीएम चुना है. बीजेपी के नेतृत्व वाली एमसीडी ने मेरी सरकार द्वारा बनाए गए मोहल्ला क्लीनिकों पर बुलडोजर चला दिया था.

Advertisement
लोकसभा चुनाव प्रचार में AAP ने नारा दिया, 'संसद में भी केजरीवाल, तो दिल्ली होगी और खुशहाल'. लोकसभा चुनाव प्रचार में AAP ने नारा दिया, 'संसद में भी केजरीवाल, तो दिल्ली होगी और खुशहाल'.

अमित भारद्वाज / पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है. पार्टी ने साफ कर दिया है कि अगले दो महीने में वो दिल्ली में जीत के लिए फुलप्रूफ प्लान के साथ मैदान में आ रहे हैं. AAP ने इंडिया ब्लॉक के सभी सातों उम्मीदवारों को जिताने की अपील की है. AAP संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को जनसभा में खुद को दिल्ली का बेटा बताया और अकेले लड़ाई में जनता को साथ देने की अपील की. इसके साथ ही केजरीवाल ने दिल्ली के व्यापारियों को भी संदेश दिया. उन्होंने मुफ्त बिजली योजना से लेकर मोहल्ला क्लीनिक, पानी के बिल और सीसीटीवी कैमरे लगवाने जैसी योजनाओं में केंद्र और उपराज्यपाल पर अड़ंगा लगाने का आरोप लगाया.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कहा, बीजेपी के लोग दिल्ली के दो करोड़ लोगों से नफरत करते हैं. क्योंकि आपने तीन बार एक मामूली आदमी को मुख्यमंत्री बना दिया है. इसलिए बीजेपी और एलजी बदला निकाल रहे हैं. याद करो, जब 6 साल पहले मैं मोहल्ला क्लीनिक बना रहा था, तब एमसीडी ने बुल्डोजर भेजकर ये क्लीनिक तोड़ दिए थे. जब मैं जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगवा रहे थे तब एलजी ने फाइल ही रोक दी थी. हमने एलजी के कमरे में 10 दिन तक धरना दिया था तब फाइल को मंजूरी दी थी. आज मोहल्ला क्लीनिक की दवाएं और बिजली रोक दी. बीजेपी को दिल्ली के लोगों से इतनी नफरत क्यों है? इन्होंने योगा क्लासेस बंद कर दी हैं. फरिश्ते योजना में घायलों को बड़े प्राइवेट अस्पताल में फ्री इलाज करवाते थे. एलजी ने इस योजना को बंद कर दिया था. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इसे फिर शुरू करने के आदेश दिए.

Advertisement

'आपके बीमार होने पर तालियां बजाते हैं बीजेपी सांसद'

केजरीवाल ने कहा, जब आपके घर में कोई बीमार होता है तो ये बीजेपी के सांसद तालियां बजाते हैं. पार्टी और खुशियां मनाते हैं. ऐसे लोगों को हमने पाल रखा है. दूध पिला रहे हैं. ये सांसद, एलजी के पास जाकर काम रुकवाते हैं. कल हमारी सरकार ने बिजली सब्सिडी योजना पास करवाई है. उसके लिए लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी है. हम कहते हैं कि तुम भी बिजली मुफ्त करो, लेकिन ये लोग खुद नहीं करते हैं. हमारे काम में अडंगा लगाते हैं. आज मैं अकेला एलजी और बीजेपी, केंद्र सरकार से लड़ रहा हूं. आप मुझे अपना बेटा मानते हो. अगर आप बेटा मानते हो तो मुझे इस तरह अकेला मत छोड़ना. आप लगातार हमारे हाथ मजबूत करते आ रहे हैं. आगे भी आपकी जरूरत है.

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को ED ने फिर किया याद, कोर्ट ने सुना दिया बड़ा फैसला!

'आप हमारे सांसद जिताओ, हम आपकी आवाज बनेंगे'

केजरीवाल ने कहा, आपने विधानसभा में हाथ मजबूत किए, वैसे ही संसद में भी मेरे हाथ मजबूत कर दीजिए. इंडिया ब्लॉक के सातों सांसद जिताकर दे दीजिए. अगली बार यही सांसद आपकी आवाज बनेंगे. किसी की हिम्मत नहीं होगी जो आपके काम रोक पाएगा. ये (BJP) सभी जगह कहते फिर रहे हैं कि हमारी 370 सीटें आ रही हैं. हमें दिल्ली के वोट नहीं चाहिए. इन्हें आपके वोट नहीं चाहिए. ना आपके वोटों की जरूरत है. इन्हें बहुत अहंकार हो गया है. लेकिन मुझे आपके वोट चाहिए. आप मुझे वोट दीजिए. हमने महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह देने का वादा किया है. मैं हर महिला मतदाता को आश्वस्त करना चाहता हूं, मैंने इस योजना को बजट में पारित किया है. यह योजना क्रियान्वित की जाएगी.

Advertisement

'घर-घर जाकर आपसे वोट मांगेंगे AAP कार्यकर्ता'

दिल्ली के सीएम ने आगे कहा, 7 BJP सांसद जितवाकर क्या मिलता है? ये सिर्फ दिल्ली वालों के काम रोकते हैं. व्यापारियों से पूछना चाहता हूं कि किसी एक सांसद ने आपकी आवाज़ उठाई? मैं आपकी आवाज बनूंगा. हमारी DDA में नहीं चलती, सांसद जिता दिए तो DDA के काम करवाएंगे. बीजेपी के सांसद आपके काम रोकने में लगे रहते हैं. वे कोई काम नहीं करते हैं. कोई सांसद आवाज उठाएगा तो ऊपर से डंडा मार दिया जाएगा. लेकिन मैं आपकी आवाज उठाऊंगा. ऑर्डिनेंस लाकर दिल्ली का हक छीना गया है. आप अगर सातों सांसद दोगे तो पुलिस में भी आपके काम करवा कर लाएंगे. मैं दिल्ली के हर छात्र को वही शिक्षा देना चाहता हूं जो मेरे बच्चों को मिली. मैं दिल्ली के मतदाताओं के लिए वही स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करना चाहता हूं जो मेरे परिवार को मिलती हैं. हमारे कार्यकर्ता आज से एक-एक घर जाएंगे. आपके पैर छुएंगे. आशीर्वाद लेंगे. आपसे वोट करने की अपील करेंगे और वोट मांगेंगे. चुनाव प्रचार के दौरान दो से तीन बार आपके घरों तक पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: चुनाव के लिए क्या है AAP की रणनीति? जानें टीम केजरीवाल का प्लान

'आप तकलीफ में होते हैं तो दर्द हमें होता है'

Advertisement

केजरीवाल का कहना था कि हमारी सरकार ने हर परिवार का सहारा बनकर काम करने की कोशिश की है. दिल्ली में किसी को तकलीफ होती है तो दर्द हमें होता है. बुजुर्ग कह रहे हैं कि केजरीवाल की वजह से जान बच गई है. मुफ्त में इलाज हो रहा है. जैसी अच्छी पढ़ाई मेरे बच्चे को मिली, वैसी ही पढ़ाई हर बच्चे को मिलना चाहिए. मेरे जैसा इलाज हर गरीब को मिलना चाहिए. दिल्ली और पंजाब में 24 घंटे बिजली मिलती है. देश में सिर्फ यही दो राज्य हैं, जहां 24 घंटे बिजली मिलती है. पूरे देश में 7 घंटे के पावर कट लगते हैं और महंगी बिजली दी जाती है.

'अकेले लड़ाई लड़ रहे हैं केजरीवाल'

इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल अकेले लड़ाई लड़ रहे हैं. आप सांसद जिताकर देंगे तो केजरीवाल को मजबूती मिलेगी. AAP सरकार को दिल्ली में काम करने से रोका जा रहा है. उन्होंने पूछा- क्या आप उनको वोट दोगे, जो आपकी दवा, पढ़ाई, इलाज और कामकाज रोक रहे हैं. जल बोर्ड का भट्टा बैठा दिया है? उन्होंने कहा, दिल्ली के लोगों को क्या और देश का समझते हैं? दिल्ली के सांसद सिर्फ गालियां देने में लगे रहते हैं. इसलिए मैं आज दिल्ली वालों से विनती करता हूं कि केजरीवाल अकेले लड़ रहे हैं. अगर सांसद दे दोगे तो ये लड़ाई मजबूती से लड़ी जाएगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली वालों को मिलती रहेगी मुफ्त बिजली, कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग में केजरीवाल सरकार का फैसला

'दिल्ली के साथ गलत व्यवहार कर रही केंद्र सरकार'

मान ने कहा, 12 साल हमने राम लीला मैदान से यात्रा शुरू की थी. ये काफिला चला और लोग जुड़ते गए. हमारे पास 10 राज्यसभा सांसद, गुजरात में 5 विधायक, गोवा में 2 विधायक, चंडीगढ़ और सिंगरौली में हमारे मेयर हैं. हम काम की राजनीति में विश्वास करते हैं. हम नफरत की राजनीति नहीं करते हैं. दिल्ली में 2013 और पंजाब में 2014 में पहला चुनाव लड़ा था. 10 साल में AAP नेशनल पार्टी बनी. इतना किसी पार्टी ने अचीव नहीं किया होगा. संसद में जाने वाले भावी सांसद आज यहां मौजूद हैं. केंद्र सरकार दिल्ली के साथ गलत व्यवहार कर रही है. ये केजरीवाल के अच्छे काम रोक लेते हैं. बार-बार सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ता है. दिल्ली वालों से विनती है कि 7 सांसद दे दोगे तो 7 हाथ मिल जाएंगे. पंजाब में लड़ाई 13 -0 की है. कुरुक्षेत्र से एक सांसद आ रहा है. मां के लाल की हिम्मत नहीं कि दिल्ली और पंजाब का काम और पैसा रुक जाएगा. ये डबल इंजन की सरकार कहते हैं. इनके इंजन भी बिना ड्राइवर के हैं. पंजाब में 92 विधायक और दिल्ली में 62 विधायक हैं. वरना ये अब तक सरकार तोड़ देते. दिन रात MLA खरीदते रहते हैं.

Advertisement

'छह राज्यों में चुनाव लड़ने जा रही है AAP'

AAP ने चुनावी नारा दिया- संसद में केजरीवाल, दिल्ली खुशहाल. दिल्ली में चार सीटों पर आप के उम्मीदवार उतारे गए हैं. AAP दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, असम समेत छह राज्यों में चुनाव लड़ने जा रही है. AAP ने वेस्ट दिल्ली में महाबल मिश्रा, नई दिल्ली से सोमनाथ भारती, ईस्ट दिल्ली से कुलदीप कुमार और साउथ दिल्ली से सहीराम पहलान को उम्मीदवार घोषित किया है.

यह भी पढ़ें: 'आप ही निभा रहे विपक्ष की भूमिका', LG ने गंदगी को लेकर उठाए सवाल तो भड़के CM केजरीवाल

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement