केरल विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने बनाई 40 सदस्यों की इलेक्शन कमेटी, एंटनी-थरूर भी शामिल

केरल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से 40 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है, जो राज्य में पार्टी की चुनावी रणनीति बनाने का काम करेगी.

Advertisement
कांग्रेस नेता शशि थरूर का नाम भी कमेटी में शामिल कांग्रेस नेता शशि थरूर का नाम भी कमेटी में शामिल

आनंद पटेल

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST
  • केरल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी
  • 40 सदस्यों की इलेक्शन कमेटी का गठन

इस साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और राजनीतिक दलों ने इसके लिए अपनी कमर को कस लिया है. केरल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से 40 सदस्यों की इलेक्शन कमेटी बनाई गई है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा इस कमेटी का गठन किया गया है.

चालीस सदस्यों की इस कमेटी में पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटेनी, शशि थरूर, महासचिव केसी वेणुगोपाल, पूर्व सीएम ओमान चांडी समेत अन्य कई नेताओं को शामिल किया गया है. 

इस कमेटी में यूथ कांग्रेस, सेवा दल, महिला कांग्रेस के सदस्यों को भी शामिल किया गया है. कमेटी का कामकाज तुरंत प्रभाव से शुरू हो जाएगा.

Advertisement

 देखें: आजतक LIVE TV

आपको बता दें कि केरल में भी इसी साल मई के आसपास ही चुनाव हो सकते हैं. कांग्रेस के लिए इस बार केरल का चुनाव खास होने जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल के ही वायनाड से लोकसभा सांसद हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि केरल में कांग्रेस अपने साथी दलों के साथ कोई चमत्कार कर सकती है.

राहुल गांधी की ओर से भी केरल, तमिलनाडु समेत अन्य दक्षिण के राज्यों पर लगातार फोकस किया जा रहा है. हाल ही में राहुल गांधी ने इन राज्यों का दौरा भी किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement