हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देवभूमि से मेरा पुराना नाता रहा है. मैंने मंडी, किन्नौर और कांगड़ा के दुर्गम रास्ते पैदल नापे हैं. अकसर रास्ते में चाय पीकर स्थानीय लोगों से गप्पे लड़ाता था. हम घंटों गप्पे लड़ाया करते थे. मंडी में हिमाचल प्रदेश में पीएम मोदी की पहली रैली हो रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि हमने वन रैंक वन पेंशन को लागू किया. हमने फौजी परिवारों को 60 हजार करोड़ रुपये दिए. कांग्रेस का चरित्र है झूठे वादे करना. वह वन रैंक वन पेंशन के नाम पर आपको ठगती रहती. इस चुनाव में भी वादे करने से नहीं हटेंगे. उस पर भरोसा नहीं करना.
मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश में पहला घोटाला रक्षा क्षेत्र में ही किया था. रक्षा सौदों में जमकर दलाली खाई. हजारों करोड़ के घोटाले किए. कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि देश रक्षा साजो सामान के मामले में आत्मनिर्भर बने. वो सेना के लिए हर खरीद में कमीशन चाहती थी. अपने नेताओं की तिजौरी भरना चाहती थी. हमेशा हथियार खरीदने में देरी की गई. इसका सबसे बड़ा नुकसान हिमाचल की वीर माताओं को हुआ.
कांग्रेस ने हिमाचल को नहीं दी प्राथमिकता: पीएम
नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हिमाचल को विकास में प्राथमिकता नहीं दी. हिमाचल में स्थिर सरकार जरूरी है. आज देश में आत्मनिर्भर होने का अभियान चल रहा है. हथियार बनाने पर जोर दिया जा रहा है. कांग्रेस रक्षा की ही नहीं विकास की भी विरोधी रही. 2014 में आपने मुझे अवसर दिया तो मैं चाहता था कि हिमाचल में विकास की योजना तेजी से बढ़े. उस समय हिमाचल में कांग्रेस की सरकार थी और मुझे आज भी याद है केंद्र की अनेकों योजनाओं को कैसे यहां की कांग्रेस सरकार ने लागू नहीं होने दिया. रुकावटें डालीं.
कांग्रेस ने 3 साल में बनाए सिर्फ 15 घर: मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं दिल्ली से पैसे भेजता था, वो अड़ंगे लगाकर बैठ जाते थे. हमने पीएम शहरी आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए पैसे दिए. उनका काम था उन पैसों को खर्च करना, लेकिन 14 से 17 तक यानी पूरे 3 साल में राज्य में सिर्फ 15 घर बने, लेकिन जैसे ही बीजेपी सरकार बनी 10 हजार घरों पर काम शुरू किया और जयराम सरकार ने 8000 से ज्यादा घर पूरे हो चुके हैं.
मनजीत सहगल