विधानसभा चुनाव को लेकर गुजरात में सियासी गहमागहमी काफी तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी के एंट्री के बाद कई सीटों पर मुकाबला रोचक होने के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसी कई सीटें जोकि बीजेपी का गढ़ मानी जाती हैं. इन सीटों पर विपक्षी दल पूरी ताकत से जुटे हैं. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं भावनगर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बारे में.
भावनगर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को बीजेपी का गढ़ कहा जाता है. इस सीट पर सालों तक कांग्रेस का कब्जा भी रहा है. भावनगर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में घोघा, बुढेल, वर्तेज, सिहोर, मधिया गांव शामिल हैं.
क्या है मतदाता समीकरण
जातिगत समीकरण देखें तो भावनगर ग्रामीण विधानसभा सीट पर कोली समुदाय, पटेल समुदाय और क्षत्रिय समुदाय का दबदबा है. इस सीट पर कुल 2 लाख 58 हजार 467 मतदाता हैं. इसमें से 1 लाख 35 हजार 520 पुरुष और 1 लाख 22 हजार 947 महिला मतदाता हैं.
क्या है सियासी समीकरण
यह विधानसभा सीट पिछले पांच टर्म से बीजेपी जीतती आई है. 35 सालों से बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी को मात देने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक रखी है. जनता कितना आशीर्वाद देगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
क्या हैं स्थानीय समस्याएं
इस सीट पर रोजगार की समस्या को लेकर विपक्ष बीजेपी पर निशाना साध रहा है. निर्वाचन क्षेत्र में इस सीट के अधिकांश लोग कृषि पर निर्भर हैं. ऐसे में किसानों को प्याज का सही दाम ना मिलने से आक्रोश है.
पिछले चुनाव का परिणाम
बीजेपी: पुरुषोत्तम सोलंकी को 89 हजार 555 वोट मिले
कांग्रेस: कांति चौहान को 58 हजार 562 वोट मिले
दिग्विजय पाठक