गुजरात: कांग्रेस छोड़ अब BJP ज्वॉइन करेंगे हर्षद रिबाडिया, बोले-मैं गद्दार नहीं, पार्टी भटक गई!

गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बीच कांग्रेस के राज्य में बड़े नेता और विधायक हर्षद रिबाडिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अब वह गुरुवार को BJP में शामिल होने जा रहा हैं.

Advertisement
हर्षद रिबाडिया (Photo : PTI) हर्षद रिबाडिया (Photo : PTI)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 05 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी एक तरफ 'भारत जोड़ो यात्रा' पर निकले हैं. जबकि गुजरात में लगातार पार्टी के नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं. इसमें नया नाम विसावदर सीट से कांग्रेस विधायक हर्षद रिबाडिया का है. चुनावी साल में उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है और गुरुवार को वो बीजेपी ज्वॉइन करने जा रहे हैं. 

गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस अभी राज्य सभा में मुख्य विपक्षी दल है. जबकि बीजेपी की सत्ता को यहां ढाई दशक से ज्यादा बीत चुका है. इस बीच अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) ने यहां कड़ी टक्कर देने का मन बना लिया है.

Advertisement

कमलम जाकर लेंगे बीजेपी की सदस्यता

गुजरात की विसावदर सीट से कांग्रेस के विधायक हर्षद रिबाडिया यूं तो लगातार चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन इस बार उनकी चर्चा हो रही है पार्टी छोड़ने को लेकर. उन्होंने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य को अपना इस्तीफा पेश किया. अब खबर है कि वह गुरुवार को बीजेपी ज्वॉइन करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दफ्तर कमलम जाकर वह पार्टी की सदस्यता लेंगे.

बीजेपी पर लगा चुके खरीद-फरोख्त का आरोप

हर्षद रिबाडिया कांग्रेस के वही विधायक हैं, जिन्होंने इसी साल जुलाई में एक जनसभा में उन्हें खरीदने की पेशकश करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी उन्हें 40 करोड़ रुपये में खरीदना चाहती है. तब उन्होंने बीजेपी में जाने से साफ इंकार कर दिया था.

'किसी के जाने से कुछ नहीं रुकता'

Advertisement

हर्षद रिबाडिया के इस्तीफे पर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखराम राठवा ने कहा कि हम स्थिति को लेकर चिंतन करेंगे, लेकिन किसी के जाने से कुछ रुकता नहीं है. बीजेपी के पास अच्छे चेहरे नहीं है, इसलिए कांग्रेस को तोड़ रही है. कांग्रेस में जो कमी है, उस पर मंथन चल रहा है. हर्षद रिबाडिया को इस बार टिकट नहीं मिलने की आशंका थी, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. राजनीति में आना-जाना हमेशा लगा रहता है. कुछ नेता अपने निजी हितों के लिए पार्टी को बदलते हैं.

'मैं गद्दार नहीं हूं'

अपने इस्तीफे पर हर्षद रिबाडिया ने कहा कि कांग्रेस भटक गई है.वो गद्दार नहीं हैं. राहुल गांधी का नाम लिए बगैर हर्षद रिबाडिया ने निशाना साधा कि गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं,और पार्टी दक्षिण भारत में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. माना जा रहा है कि हर्षद रिबाडिया के बाद अब गुजरात कांग्रेस से तीन से ज्यादा इस्तीफे आ सकते हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement