'जीत रहे हैं इटालिया, गढ़वी और अल्पेश' , केजरीवाल ने फिर कागज पर लिखकर किया दावा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात चुनाव में एक बार फिर कागज पर लिखकर दावा किया है. उन्होंने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कागज पर लिखकर कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया, मुख्यमंत्री उम्मीदवार ईसुदान गढ़वी और वराछा से कैंडिडेट अल्पेश कथेरिया चुनाव जीत रहे हैं.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल

पंकज जैन

  • अहमदाबाद/नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात चुनाव की तैयारियों को लेकर सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने एक बार फिर कागज पर लिखकर दावा किया है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  गोपाल इटालिया, मुख्यमंत्री उम्मीदवार ईसुदान गढ़वी और वराछा से कैंडिडेट अल्पेश कथेरिया चुनाव जीत रहे हैं.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने गुजरात की महिलाओं से अपील की कि वो तो AAP को वोट दे रही हैं. उन्हें अपने परिवार के बाकी सदस्यों को भी बैठाकर समझाना होगा कि आम आदमी पार्टी को ही वोट दें. उन्होंने कहा कि AAP को वोट देने से फ्री बिजली, हर महिला को 1000 रुपए महीना, मुफ्त और अच्छा इलाज के अलावा महंगाई से मुक्ति मिलेगी.

Advertisement

केजरीवाल ने पंजाब चुनाव से पहले भी लिखकर दिया था कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. एक दिन पहले उन्होंने 27 नवंबर को गुजरात में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि प्रदेश में AAP की सरकार बनेगी. केजरीवाल ने कहा था कि यही वजह है कि बीजेपी इस बार बौखलाई हुई है.

उन्होंने कहा था कि 27 साल से सत्ता में रहने वाली BJP बुरी तरह बौखलाई है. सड़क पर किसी से भी पूछो वो कहेगा कि BJP या AAP को वोट करेगा, लेकिन 5 मिनट की बातचीत के बाद वो बताएगा कि आम आदमी पार्टी कहने में डर लगता है. यही कारण है कि BJP बौखलाई हुई है.

केजरीवाल ने कहा था कि मैं गुजरात के सभी सरकारी कर्मचारियों को आश्वासन देना चाहता हूं कि हमारी सरकार बनेगी तो 31 जनवरी तक पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं हवा में ये बात नहीं कर रहा हूं, हमने पंजाब में ओपीएस लागू कर दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement