गोवा: चुनाव से पहले TMC को बड़ा झटका, रेजिनाल्डो ने दिया इस्तीफा, 1 महीने पहले कांग्रेस से आए थे

दिसंबर 2021 में ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी कोलकाता पहुंचे थे. वहां एलेक्सो रेजिनाल्डो ने कांग्रेस छोड़कर टीएमसी का दामन थामा था. एलेक्सो रेजिनाल्डो का टीएमसी से इस्तीफा ऐसे वक्त में आया, जब निर्दलीय विधायक प्रदेश गोआंकर ने ममता बनर्जी से मुलाकात कर टीएमसी को समर्थन का दावा किया था, लेकिन एक हफ्ते पहले वे कांग्रेस में शामिल हो गए.

Advertisement
एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको तीन बार के विधायक हैं. एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको तीन बार के विधायक हैं.

सूर्याग्नि रॉय

  • पणजी,
  • 17 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST
  • एक महीने पहले टीएमसी में शामिल हुए थे एलेक्सो रेजिनाल्डो
  • रेजिनाल्डो कांग्रेस के वर्किंग प्रेसिडेंट भी रहे हैं

गोवा विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, कांग्रेस से एक महीने पहले टीएमसी में शामिल हुए एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. एलेक्सो रेजिनाल्डो तीन बार के विधायक हैं और वे कांग्रेस के वर्किंग प्रेसिडेंट भी रहे हैं. 

दिसंबर 2021 में ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी कोलकाता पहुंचे थे. वहां एलेक्सो रेजिनाल्डो ने कांग्रेस छोड़कर टीएमसी का दामन थामा था. एलेक्सो रेजिनाल्डो का टीएमसी से इस्तीफा ऐसे वक्त में आया, जब निर्दलीय विधायक प्रदेश गोआंकर ने ममता बनर्जी से मुलाकात कर टीएमसी को समर्थन का दावा किया था, लेकिन एक हफ्ते पहले वे कांग्रेस में शामिल हो गए.  

Advertisement

लोकसभा सांसद और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, तृणमूल कांग्रेस को एलेक्सो रेजिनाल्डो ने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. हमने पार्टी में उनका स्वागत किया था, क्योंकि हमारे पास और भी नेता हैं. अब जब वह जाना चाहता है, तो हम उसके अच्छे होने की कामना करते हैं. 

एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको ने ऐसे वक्त पर इस्तीफा दिया, जब टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी गोवा विधानसभा के मद्देनजर दो दिन के दौरे पर गोवा में पहुंचने वाले हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement