बिहार: महागठबंधन के महबूब आलम को मिली सबसे बड़ी जीत, जानें किन सीटों पर रहा ज्यादा अंतर

बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर एनडीए की जीत हो गई है. राज्य में कई विधानसभा सीटें ऐसी रहीं, जहां प्रत्याशियों ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है.

Advertisement
बिहार में फिर बनी एनडीए की सरकार (फोटो: PTI) बिहार में फिर बनी एनडीए की सरकार (फोटो: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST
  • बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की महाजीत
  • कई सीटों पर प्रत्याशियों ने बड़े अंतर से दर्ज की जीत

बिहार विधानसभा चुनाव में देर रात तक चले कांटेदार मुकाबले में आखिरकार एनडीए की जीत हो ही गई है. इसी के साथ एक बार फिर नीतीश कुमार का बिहार का मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है. राजद की अगुवाई में महागठबंधन को कुल 110 सीटें मिलीं तो एनडीए 125 पर पहुंच गया. राज्य में कई सीटें ऐसी भी रहीं, जहां बड़े अंतर से प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की.

राज्य की बलरामपुर विधानसभा सीट पर महागठबंधन के प्रत्याशी ने 53 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. बलरामपुर विधानसभा सीट पर कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट - लेनिनिस्ट) (लिबरेशन) के प्रत्याशी महबूब आलम को 104489 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर एनडीए का हिस्सा रही विकासशील इंसान पार्टी रही. VIP के प्रत्याशी बरुण कुमार झा को कुल 50892 वोट मिले.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 


बिहार की उन सीटों की लिस्ट देखें, जहां सबसे बड़े अंतर से प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है...


राज्य में कई सीटें ऐसी भी रहीं, जहां बिल्कुल करीबी मामला रहा. राज्य की हिलसा विधानसभा सीट पर सिर्फ 12 वोटों से ही जीत का अंतर तय हो गया और आधा दर्जन से अधिक ऐसी सीटें रहीं जहां 500 से कम वोटों ने जीत-हार का अंतर तय किया. 

गौरतलब है कि एनडीए को 125 सीटों के साथ बहुमत मिल गया है, इस बार भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनी है. हालांकि, मुख्यमंत्री फिर नीतीश कुमार ही बनेंगे, इस बार खुद जदयू 50 से कम सीटों पर रुक गई है. 

एनडीए को 125 सीट मिली हैं, जिनमें से बीजेपी के खाते में 74, जदयू के खाते में 43, विकासशील इंसान पार्टी के खाते में 4 और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के खाते में 4 सीटें गई हैं. दूसरी ओर महागठबंधन में राजद को कुल 75, कांग्रेस को 19 और लेफ्ट पार्टियों को मिलाकर 16 सीटें मिल पाई हैं. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement