बंगाल में 6 फरवरी से परिवर्तन यात्रा निकालेगी BJP, विरोध में HC में याचिका

पश्चिम बंगाल की रण में उतरी बीजेपी जल्द ही राज्य में परिवर्तन यात्रा निकालने वाली है. इस यात्रा की शुरुआत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी 6 फरवरी को नौदीप से करेंगे.

Advertisement
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (फोटो-PTI) बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (फोटो-PTI)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST
  • 50-50 सीट को कवर करेगी 5 यात्राएं
  • यात्रा के खिलाफ कलकत्ता HC में याचिका

पश्चिम बंगाल की रण में उतरी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जल्द ही राज्य में परिवर्तन यात्रा निकालने वाली है. इस यात्रा की शुरुआत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी 6 फरवरी को नौदीप से करेंगे. वहीं, कूच विहार में यात्रा की शुरुआत 11 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. बीजेपी कुल पांच यात्राएं निकालेगी.

पश्चिम बंगाल बीजेपी के मुताबिक, एक यात्रा 50-60 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी. अन्य तीन यात्राओं के रूट आदि अभी तय किए जा रहे हैं. खैर, बीजेपी की परिवर्तन यात्राओं के लिए अभी राज्य सरकार ने अनुमति नहीं दी है. राज्य बीजेपी ने कहा कि अगर अनुमति नहीं मिली तो हम कोर्ट जाएंगे.

Advertisement

बीजेपी की परिवर्तन यात्राओं के समापन में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं. बीजेपी ने इसके लिए पीएम मोदी से समय मांगा है. समापन कोलकात्ता के ब्रिगेड मैदान में कराने की तैयारी है.

इस बीच बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के खिलाफ कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में कहा गया कि इससे राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है. कलकत्ता हाई कोर्ट के एक वकील ने यह याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि कोर्ट को कोरोना के दौरान बीजेपी की यात्राओं को अनुमति नहीं देना चाहिए.

वहीं, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता ब्रत्य बसु ने कहा कि यात्रा का मामला कोर्ट में है. इस यात्रा के पहले अग्रणी कौन थे? लालकृष्ण आडवाणी .. उनका अपमान किया गया और उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया. रथ यात्रा उड़ीसा का एक धार्मिक कार्निवल है, जो चैतन्य से संबंधित है,आप चैतन्य को कैसे भूल सकते हैं, जो जाति और पंथ से ऊपर था.

Advertisement

टीएमसी नेता ब्रत्य बसु ने कहा कि परिवर्तन यात्रा पर न्यायपालिका फैसला करेगी कि क्या यह कानून और व्यवस्था का मुद्दा हो सकता है या नहीं. वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा ममता बनर्जी और जिन्नाह की तुलना पर ब्रत्य बसु ने कहा कि हम जिन्ना और सावरकर दोनों का विरोध करते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement