बंगाल: दिलीप घोष बोले- हर सीट पर 4-5 दावेदार, जल्द होगा BJP प्रत्याशियों का ऐलान

बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि हमें प्रत्येक सीट के लिए कम से कम 25-28 उम्मीदवारों के नाम मिले हैं. इसमें से हमने हर एक सीट के लिए 4-5 नामों को शॉर्टलिस्ट किया है. उम्मीद करते हैं कि एक दो दिन में नामों की घोषणा हो जाएगी.

Advertisement
पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली ,
  • 03 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST
  • विधानसभा चुनावों को लेकर BJP की अहम बैठक
  • जल्द होगा उम्मीदवारों का ऐलान
  • पीएम मोदी-अमित शाह भी होंगे बैठक में शामिल

पश्चिम बंगाल में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में राजनीतिक दल अब उम्मीदवारों के चयन में जुट गए हैं. इस बाबत बीजेपी 4 मार्च (गुरुवार) को अहम बैठक करने जा रही है. पार्टी एक दो दिन में अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. वहीं, ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट 5 मार्च (शुक्रवार) तक जारी कर सकती है.

Advertisement

इस बीच बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि हमें प्रत्येक सीट के लिए कम से कम 25-28 उम्मीदवारों के नाम मिले हैं. इसमें से हमने हर एक सीट के लिए 4-5 नामों को शॉर्टलिस्ट किया है. उम्मीद करते हैं कि एक दो दिन में नामों की घोषणा हो जाएगी.

बता दें कि बीजेपी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक 4 और 5 मार्च को होगी. 4 मार्च शाम 6 बजे बैठक शुरू होगी. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के शीर्ष नेता शामिल होंगे. जिसमें 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को अंतिम रूप देने पर चर्चा होगी. वहीं, बीजेपी बंगाल के कोर ग्रुप की बैठक आज बुधवार शाम को अमित शाह के आवास पर बुलाई गई. इस बैठक में जेपी नड्डा समेत कई नेता शामिल हुए.

Advertisement

संभावना है कि बीजेपी असम और पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों पर पहले फैसला लेगी. दोनों राज्यों के बीजेपी कोर ग्रुप के मेंबर सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के साथ विचार-विमर्श करेंगे. असम से सीएम सर्बानंद सोनेवाल, मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और राज्य बीजेपी प्रमुख रणजीत कुमार दास शामिल होंगे. जबकि बंगाल से पार्टी प्रमुख दिलीप घोष सहित और कई नेता शामिल होंगे. 

उधर, टीएमसी ने कुछ दिनों तक लगातार चर्चा के बाद अपने सभी उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. अब वह शुक्रवार को सभी 294 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. कहा जा रहा है कि पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी से अगले 48 घंटे में इस लिस्ट को लेकर स्वीकृति मिल सकती है और ऐसा होने के बाद लिस्ट जारी कर दी जाएगी.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में इस बार विधानसभा चुनाव आठ चरणों में होने जा रहे हैं. पहले चरण का मतदान 27 मार्च को और अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा. मतगणना 2 मई को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement