बंगाल: ममता के लिए प्रचार करेंगे तेजस्वी, TMC के लिए करेंगे रैलियां

आरजेडी ने ऐलान किया है कि पार्टी पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी का समर्थन करती है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और पार्टी के अन्य सांसद पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

Advertisement
राजद नेता तेजस्वी यादव (फाइल फोटो) राजद नेता तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 28 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST
  • बंगाल में RJD नहीं लड़ रही है चुनाव
  • RJD ने ममता के लिए प्रचार करने का ऐलान किया
  • राजद ने बंगाल में NIA के इस्तेमाल पर भी उठाए सवाल

27 मार्च से बंगाल में चुनाव शुरू हो चुके हैं. बिहार की पार्टी आरजेडी ने ऐलान किया है राजद पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के लिए प्रचार करेगी. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और पार्टी के अन्य सांसद पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. आरजेडी पश्चिम बंगाल में चुनाव नहीं लड़ रही है लेकिन उसने ममता बनर्जी का समर्थन किया है. अब तेजस्वी यादव अपने नेताओं के साथ ममता बनर्जी के लिए पश्चिम बंगाल की कई सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे. इससे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी ममता बनर्जी के समर्थन में प्रचार करने की बात कह चुके हैं.

Advertisement

भले ही आरजेडी चुनाव नहीं लड़ रही है लेकिन पश्चिम बंगाल चुनावों में बराबर रूचि दिखा रही है. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय एजेंसियों की सक्रियता को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. रविवार की सुबह नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी द्वारा टीएमसी के नेता छत्रधर महतो की गिरफ्तारी के बाद आरजेडी ने केंद्र सरकार पर एजेंसियों के राजनीतिकरण और गलत इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए पूछा है कि कल को बीजेपी विपक्ष में होगी और इन्हीं एजेंसियों का इस्तेमाल किया जाएगा तब वह क्या कहेगी?

आरजेडी सांसद मनोज झा ने आजतक से बातचीत करते हुए पश्चिम बंगाल में केंद्रीय एजेंसियों की सक्रियता पर अपनी बात रखते हुए कहा "मैं अचंभित हूं क्योंकि चुनाव के मध्य में एनआईए जैसी एजेंसी का इस्तेमाल हो रहा है. आप 1 महीने और इंतजार कर सकते थे. पहले इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट, फिर इनकम टैक्स, फिर सीबीआई और अब एनआईए का इस्तेमाल किया जा रहा है. आप देश की किसी भी एजेंसी को नहीं छोड़ेंगे? आप इन एजेंसियों का राजनीतिकरण कर रहे हैं?"

Advertisement

आरजेडी सांसद ने बीजेपी पर सवाल उठाते हुए यह भी कहा कि कल को जब बीजेपी विपक्ष में होगी और तब कोई और सरकार केंद्रीय एजेंसियों का ऐसे ही इस्तेमाल करेगी, तब बीजेपी क्या करेगी? मनोज झा ने कहा "मुझे दुख इस बात का है कि जिस प्रकार की रवायत इन एजेंसियों के साथ जुड़ गई हैं, कल को जब आप की सरकार नहीं होगी, तब इसका इस्तेमाल कोई दूसरा ऐसे ही करेगा और यह आपको सोचना चाहिए कोई भी नेता अगर यह निर्देश दे रहा है तो कृपया इस तरह की चीजों से बचें, क्योंकि यह घातक है"

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement