बंगाल के रण में आर-पार, घोषणापत्र में TMC चल सकती है जातिगत फैक्टर का ये दांव!

इस बार भी टीएमसी की तरफ से कुछ बड़ी योजनाओं का ऐलान किया जा सकता है, लेकिन इस बार ममता बनर्जी कुछ विशेष जातियों को लेकर भी बड़ा दांव चल सकती हैं.

Advertisement
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फोटो: PTI) बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फोटो: PTI)

इंद्रजीत कुंडू

  • कोलकाता,
  • 17 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST
  • टीएमसी जल्द जारी कर सकती है मेनिफेस्टो
  • महिष्य-तेली जाति को ओबीसी में शामिल करने पर विचार

पश्चिम बंगाल की चुनावी जंग जीतने के लिए तृणमूल कांग्रेस बुधवार को अपने घोषणापत्र का ऐलान कर सकती है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घायल होने के कारण ये पहले ये कार्यक्रम टल गया था. इस बार भी टीएमसी की तरफ से कुछ बड़ी योजनाओं का ऐलान किया जा सकता है, लेकिन इस बार ममता बनर्जी कुछ विशेष जातियों को लेकर भी बड़ा दांव चल सकती हैं.

सूत्रों की मानें, तो तृणमूल कांग्रेस की तरफ से करीब चार जातियों को ओबीसी कोटे में शामिल करने का वादा किया जा सकता है. इनमें महिष्य, तामूल, साहा और तेली जातियों को शामिल किया जा सकता है.

बता दें कि महिष्य समुदाय का पूर्वी मेदिनीपुर इलाके में बड़ा दबदबा है. खास बात ये है कि ममता बनर्जी जिस नंदीग्राम सीट से इस बार चुनावी मैदान में हैं, वहां पर भी इस जाति के वोटरों की संख्या काफी अधिक है.  

चुनावी वक्त को देखते हुए टीएमसी की ओर से इसे एक बड़ा कदम माना जा रहा है. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बंगाल में भी हिन्दू ओबीसी जातियों ने बढ़ चढ़कर भाजपा का समर्थन किया था. ऐसे में ममता बनर्जी विधानसभा चुनाव में इसकी काट खोज रही हैं. 

बता दें कि बंगाल की सत्ता में आने के बाद ममता बनर्जी ने सबसे पहले सरकारी नौकरियों में ओबीसी जाति के लिए 17 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया था. बंगाल सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, 2011 से अबतक करीब 37 लाख ओबीसी सर्टिफिकेट बांटे जा चुके हैं. एक्सपर्ट्स की मानें, तो महिष्य समुदाय के वोटरों का बंगाल की कई सीटों पर बड़ा प्रभाव है. करीब पचास विधानसभा सीट ऐसी हैं, जहां इनका असर सीधे तौर पर पड़ता है.

बीजेपी ने भी किया है ऐलान
तृणमूल कांग्रेस से इतर भारतीय जनता पार्टी ने भी बीते दिन महिष्य और तेली जाति को ओबीसी में शामिल करने का वादा किया है. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा कोतुलपुर की एक जनसभा में मंच से ये ऐलान किया कि बीजेपी सत्ता में आती है, तो महिष्य-तेली जाति को ओबीसी कैटेगरी में शामिल करेगी. 

ऐसे में विधानसभा चुनावों से पहले टीएमसी और बीजेपी के बीच जंग तेज होती जा रही है. राजनीतिक दल अब वोटरों को लुभाने के लिए हर दांव चल रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement