ममता सरकार को फिर झटका, चुनाव से पहले एक और मंत्री ने दिया इस्तीफा

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं तृणमूल कांग्रेस में इस्तीफा देने की रफ्तार भी बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को ममता सरकार में वन मंत्री राजीव बनर्जी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

Advertisement
राजीव बनर्जी ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा राजीव बनर्जी ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

इंद्रजीत कुंडू

  • कोलकाता ,
  • 22 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST
  • ममता सरकार में एक और मंत्री का इस्तीफा
  • राजीव बनर्जी ने अपना पद छोड़ दिया है
  • राज्यपाल धनखड़ ने स्वीकार किया इस्तीफा

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं तृणमूल कांग्रेस में इस्तीफा देने की रफ्तार भी बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को ममता सरकार में वन मंत्री राजीव बनर्जी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा भेज दिया, जिसे राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने स्वीकार कर लिया.

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने वन मंत्री राजीव बनर्जी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. राजीव के इस्तीफे के बाद वन विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास रहेगी.

Advertisement

इससे पहले अपने इस्तीफे में राजीव बनर्जी ने लिखा, ‘पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा करना उनके लिए गर्वदायी रहा. वह इस मौके के लिए सभी का धन्यवाद देते हैं’. राजीव बनर्जी पिछली कई कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हुए थे, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वो अपना पद छोड़ सकते हैं. हालांकि, अभी उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है. 

टीएमसी से इस्तीफा देने वाले राजीव बनर्जी ने बयान दिया कि जब उनसे एक मंत्रालय छीन लिया गया तो वो काफी नाराज थे, क्योंकि उन्हें बताया भी नहीं गया था. उन्होंने कहा कि वह बंगाल के लोगों के लिए काम करते रहेंगे, साथ ही उन्हें मौका देने के लिए भी ममता का शुक्रिया करते हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा का चुनाव होना है और उससे पहले लगातार तृणमूल कांग्रेस के नेता पद छोड़ रहे हैं. शुभेंदु अधिकारी पहले ही इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में अपनी कमान संभाल चुके हैं.

Advertisement

कुछ दिन पहले ही लक्ष्मी रत्न शुक्ला ने अपना मंत्री पद भी छोड़ दिया था. तृणमूल कांग्रेस के कई विधायक, स्थानीय नेता भी पार्टी का पद छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम चुके हैं.

गौरतलब है कि इसी हफ्ते गृह मंत्री अमित शाह का बंगाल में राजनीतिक दौरा है, ऐसे में कयास लग रहे हैं कि टीएमसी के कई नेता बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement