बंगाल में रार: बैरकपुर में परिवर्तन यात्रा की मंजूरी रद्द, कोर्ट जाएगी बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल के दौरे पर हैं और इसी बीच बंगाल के बैरकपुर में होने वाली बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को मिली मंजूरी रद्द कर दी गई है.

Advertisement
बंगाल में बीजेपी निकाल रही है परिवर्तन यात्रा (File) बंगाल में बीजेपी निकाल रही है परिवर्तन यात्रा (File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST
  • बंगाल में बीजेपी और पुलिस में रार
  • परिवर्तन यात्रा की मंजूरी हुई रद्द

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच विधानसभा चुनाव से पहले घमासान जारी है. गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल के दौरे पर हैं और इसी बीच बंगाल के बैरकपुर में होने वाली बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को मिली मंजूरी रद्द कर दी गई है.

बंगाल बीजेपी के नेता अर्जुन सिंह ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर जानकारी दी कि बंगाल पुलिस ने कांचरापाड़ा से बैरकपुर में होने वाली परिवर्तन यात्रा को मिली मंजूरी को अब रद्द कर दिया गया है. 

बीजेपी की ओर से अब इस मामले में कोर्ट का रुख किया जाएगा, ताकि यात्रा को आगे बढ़ाया जा सके. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को गुरुवार दोपहर को इस यात्रा के अंतिम चरण में शामिल होना था.

Advertisement


बता दें कि जिस क्षेत्र में बीजेपी की ये यात्रा निकल रही है, वहां पर बीते दिन टीएमसी और बीजेपी के समर्थकों में हाथापाई हुई थी. इस हाथापाई में कई लोग घायल हुए थे, अब इसी के बाद पुलिस ने परिवर्तन यात्रा की मंजूरी को रद्द किया है. 

गौरतलब है कि बीजेपी की ओर से बंगाल में परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है, ये यात्रा पांच चरणों में निकल रही है. बैरकपुर से पहले भी बीजेपी की इस यात्रा को कुछ रुटों पर मंजूरी नहीं दी गई थी, हालांकि बाद में धीरे-धीरे इजाजत मिल गई थी.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को अपने बंगाल दौरे पर कई अहम कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बीजेपी की ओर से अब बंगाल में सोनार बांग्ला मिशन लॉन्च किया जा रहा है, जिसके जरिए लोगों की राय ली जाएगी और चुनावों के लिए मेनिफेस्टो बनाया जाएगा. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement