बंगाल: बीजेपी का नया दांव, नड्डा का ऐलान- महिष्य और तेली जाति OBC लिस्ट में होंगी शामिल

कोतुलपुर में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ऐलान किया कि बीजेपी अगर सत्ता में आई तो महिष्य और तेली जाति के लोगों को ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए एक आयोग का गठन करेगी.

Advertisement
कोतुलपुर की सभा में जेपी नड्डा ने यह ऐलान किया. (फोटो-ट्विटर) कोतुलपुर की सभा में जेपी नड्डा ने यह ऐलान किया. (फोटो-ट्विटर)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 16 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST
  • TMC प्रमुख ममता बनर्जी पर जमकर साधा निशाना
  • महिष्य और तेली जाति को लुभाने के लिए BJP का पैंतरा
  • कोतुलपुर की सभा में जेपी नड्डा का ऐलान

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने पिछड़े वर्ग की जातियों को लुभाने के लिए नया दांव खेला है. कोतुलपुर में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ऐलान किया कि बीजेपी अगर सत्ता में आई तो महिष्य और तेली जाति के लोगों को ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए एक आयोग का गठन करेगी. बंगाल में बीजेपी के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने इस बारे में एक ट्वीट भी किया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने अपनी वोट बैंक की तुष्टिकरण की राजनीति के चलते हिंदू धर्म की अन्य पिछड़ा वर्ग की जातियां जैसे महिष्य, तेली आदि लोगों को उनके आरक्षण के अधिकार से वंचित रखा. उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार आएगी, आयोग बैठाएंगे और मंडल कमीशन में जो जातियां लिखी हैं. उनको सम्मान देकर, प्रयास करेंगे कि इन लोगों को भी मुख्य धारा में जोड़ा जाए.

अपने संबोधन के दौरान जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बंगाल की एक रिपोर्ट में आया है और National Commission of Schedule Caste ने कहा है कि बंगाल में सुरक्षित जाति (एससी) की महिलाओं के साथ जो रेप और दुर्व्यवहार होता है और उनकी जो प्रताड़ना की जाती है, बंगाल पुलिस उसका केस रजिस्टर नहीं करती.

इसके अलावा नड्डा ने कहा कि ममता जी ने यहां दुर्गा विसर्जन और सरस्वती पूजा नहीं होने दी, लेकिन मुहर्रम के समय कोरोना के दौरान भी कर्फ्यू हटा दिया, अच्छी बात है, कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन जब अयोध्या में शिलान्यास का समय आया तो क्यों कर्फ्यू लगा दिया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement