बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर एनडीए और महागठबंधन दोनों में ही सवाल बने हुए हैं. एनडीए ने नीतीश कुमार को अपना चेहरा घोषित किया है, लेकिन चिराग पासवान के तेवर नीतीश कुमार के साथ नहीं दिख रहे हैं. चिराग पासवान ने बिहार सरकार से अपराध पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है और कहा है कि उन्हें दुख है कि वह ऐसी सरकार का समर्थन कर रहे हैं.