आज तक की एंकर अर्पिता आर्या के साथ तीखी बहस में AIMIM नेता वारिस पठान वक्फ बोर्ड से मुसलमानों को मिलने वाले फायदों पर सही आंकड़े देने में विफल रहे. एक अन्य मेहमान कन्हैया बेलियारी ने कहा कि 'झूठ की बुनियाद पर राजनीति करने का एकाधिकार किसी एक पार्टी को नहीं है, सब करते हैं.'