नीतीश सरकार में मंत्री और जाले सीट से बीजेपी उम्मीदवार जीवेश मिश्रा ने दरभंगा में अनोखे अंदाज में अपना नामांकन दाखिल किया. मंत्री जीवेश मिश्रा साइकिल चलाकर अपना नामांकन दाखिल करने के लिए दरभंगा के सैदनगर काली मंदिर से जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन तक पहुंचे. इस दौरान उनके समर्थक भी साथ मौजूद रहे. बिहार सरकार में नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा के इस कदम को कुछ लोग सादगी बता रहे हैं तो कुछ इसे राजनीतिक स्टंट मान रहे हैं.