बिहार की दरभंगा जिले की जाले विधानसभा सीट पर राजनीतिक घमासान मच गया है, दरअसल, पीएम मोदी की मां पर अपमानजनक टिप्पणी जिस कार्यक्रम में की गई थी, उसका आयोजन कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद ने किया था. बढ़ते राजनीतिक दबाव और ध्रुवीकरण के डर से कांग्रेस ने आखिरी समय में यू-टर्न लेते हुए जाले सीट से नौशाद का टिकट काट दिया. उनकी जगह पर आरजेडी के नेता ऋषि मिश्रा को कांग्रेस के सिंबल पर उम्मीदवार बनाया है.