चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव के लिए एक नया आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत, मतदान केंद्रों पर बुर्के या घूंघट में आने वाली महिला मतदाताओं की पहचान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता करेंगी. राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस पार्टी ने इस आदेश पर गंभीर सवाल उठाए हैं. विपक्ष का आरोप है कि यह महिला मतदाताओं, विशेषकर मुस्लिम महिलाओं को मतदान से रोकने की एक साजिश है.