NCP सांसद सुप्रिया सुले ने कई ज्वलंत मुद्दों पर अपनी बात रखी है, जिसमें मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा की गई मारपीट, बिहार चुनाव में महागठबंधन की रणनीति और चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल शामिल हैं. सुले ने हालिया 'वोट चोरी' के आरोपों पर अपनी सबसे बड़ी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, 'इलेक्शन कमीशन को सवाल पूछने को अच्छा नहीं लगता क्योंकि हमारा विश्वास था एक इन्स्टिट्यूशन पे, लेकिन आज जिस तरह से ये वोट चोरी या नंबर्स का जो आ रहा है ये बहुत चिंताजनक है और सशक्त लोकतंत्र के लिए ये अच्छी बात नहीं है.'