बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बाद राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एनडीए की जीत को लेकर एक बड़ा दावा किया है. बंपर वोटिंग का फायदा एनडीए को होने की बात कहते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि '121 सीटों में से लगभग 100 सीटों के आस पास एनडीए जीत रही है और ये 2010 के रिसाल्ट को ब्रेक करने वाला रिसाल्ट होगा'.