बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव अपनी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कटिहार पहुंचे. यहाँ उन्होंने मखाना की खेती करने वाले किसानों से मुलाकात की. नेताओं ने मखाना उत्पादन की पूरी प्रक्रिया को समझा और यह जानने का प्रयास किया कि मखाने को खेत से बाजार तक कैसे पहुँचाया जाता है. राहुल गांधी स्वयं मखाने के खेत में गए और किसानों से सीधे बातचीत की.