प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. पीएम मोदी द्वारा बिहार में विपक्ष पर 'कट्टा सरकार' और 'कनपटी पर कट्टा' रखकर फैसले कराने जैसे दिए गए बयानों पर प्रियंका गांधी ने तीखा हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने कहा कि 'नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए भी कट्टा, गोली, फिरौती, रंगदारी जैसी बातें करते हैं, इनका स्तर इतना नीचे गिर चुका है.' उन्होंने पीएम के इस बयान की तुलना देश के अहिंसक सत्याग्रह और 'वंदे मातरम्' के गान से करते हुए कहा कि ऐसी हिंसक बातें देश की जनता का मजाक उड़ाना है.