बिहार की सियासत में प्रशांत किशोर लगातार आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने उपमुख्यमंत्री पर 1995 के तारापुर हत्याकांड में शामिल होने का आरोप लगाया है, जिसमें सात कुशवाहा समाज के लोगों की हत्या हुई थी. प्रशांत किशोर ने सरकार से उपमुख्यमंत्री को तुरंत पद से बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने अशोक चौधरी पर 200 करोड़ की संपत्ति अर्जित करने का भी आरोप लगाया है और चुनौती दी है कि यदि आरोप गलत हैं तो वे इस्तीफा दें.