बिहार विधानसभा चुनाव में छठ पर्व के बाद राजनीतिक सरगर्मी चरम पर पहुंचने वाली है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तेजस्वी यादव जैसे दिग्गज नेता पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं. एक तरफ जहां पीएम मोदी का 9 दिवसीय बिहार कार्यक्रम तय हो चुका है. वहीं कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी हो गई है, जिसमें सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी वाड्रा जैसे बड़े नाम शामिल हैं.