पीएम नरेंद्र मोदी ने मालदा, पश्चिम बंगाल में अपने भाषण के दौरान कहा कि मां गंगा के आशीर्वाद से अब बंगाल में विकास की गंगा बहेगी. उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण काम भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा किया जाएगा. मोदी ने यह बात सरकार की विकास योजनाओं तथा भाजपा के प्रयासों को लेकर आशावाद व्यक्त करते हुए कही. उनकी यह टिप्पणी बंगाल में राजनीतिक और विकास संबंधी महत्वाकांक्षाओं को दर्शाती है.