प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के अररिया में एक चुनावी रैली में आरजेडी के 'जंगलराज' पर तीखा प्रहार करते हुए घुसपैठ और आस्था के अपमान जैसे मुद्दों पर विपक्ष को घेरा. पीएम मोदी ने कहा, 'पूरी एक पीढ़ी का भविष्य आरजेडी के नेता खा गए'. उन्होंने 1990 से 2005 के बीच आरजेडी शासन की तुलना एनडीए सरकार के विकास कार्यों से करते हुए दावा किया कि 'जंगलराज' के 15 वर्षों में बिहार में एक भी एक्सप्रेसवे, मेडिकल कॉलेज या बड़ा पुल नहीं बना.