बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए लगभग 42,000 करोड़ रुपये की दो प्रमुख कृषि योजनाओं, 'प्रधानमंत्री धनधान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भर मिशन' का शुभारंभ किया है। इस अवसर पर पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'दुर्भाग्य से पहले की सरकारों ने खेती किसानी को अपने हाल पर ही छोड़ दिया था। सरकार की तरफ से कृषि को लेकर कोई विजन ही नहीं था, कोई सोच ही नहीं थी।' 24,000 करोड़ रुपये की धनधान्य योजना का लक्ष्य 100 जिलों में कृषि उत्पादकता और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है, जबकि 11,440 करोड़ रुपये का दलहन मिशन दाल उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करने पर केंद्रित है। पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के बाद उनकी सरकार द्वारा किए गए सुधारों से पिछले 11 वर्षों में भारत का कृषि निर्यात लगभग दोगुना हो गया है। उन्होंने आयात कम करने और वैश्विक बाजारों के लिए उत्पादन बढ़ाने पर भी जोर दिया।