बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि साथियों, कांग्रेस के सहयोगी दल अब समझने लगे हैं कि कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति से सभी एक साथ नुकसान में हैं. बिहार चुनाव के दौरान भी कहा गया था कि कांग्रेस अपने नामदारों के साथ चुनाव में खुद और साथ ही दूसरों को डुबो रही है.