उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोड़ने वाले गंगा पुल के उद्घाटन के साथ प्रधानमंत्री ने 13,000 करोड़ की विकास योजनाएं लॉन्च कीं. इस दौरान उन्होंने बिहार के 'लालटेन राज' में भ्रष्टाचार फैलने का आरोप लगाया. प्रधानमंत्री ने 30 दिन जेल पर कुर्सी जाने वाले नए विधेयकों पर विपक्ष के विरोध को अपनी दलीलों में शामिल किया. उन्होंने कहा, "अगर कोई मुख्यमंत्री है, कोई मंत्री है, कोई प्रधानमंत्री है तो वो जेल में रह करके भी सत्ता का सुख पा सकता है, ये कैसे हो सकता है?"