उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और बिहार भाजपा के सह-प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य ने पंचायत आजतक बिहार कार्यक्रम में शिरकत की. मौर्य ने बिहार चुनाव 2025 को लेकर एनडीए की रणनीति का खुलासा किया. मौर्य ने बताया कि 2025 में जीत के बाद नीतीश कुमार ही एनडीए के निर्विवाद मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वे नौकरी के बदले जमीन लिखा लेते हैं और 2025 का चुनाव हारने के बाद बिहार की राजनीति में टिक नहीं पाएंगे.